Saturday, May 3, 2025
- Advertisement -

एसपी सिटी आफिस के सामने से मोबाइल लूटा

  • घटना के दौरान बंद पड़ी रही घंटाघर पुलिस चौकी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: शुक्रवार देर रात एसपी सिटी कार्यालय के सामने डाक्टर के बेटे से बाइक सवार दो बदमाशों ने मोबाइल लूट लिया। जिसके बाद नाला रोड से फरार हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी की। लालकुर्ती में डा. सिराज अपने परिवार के साथ रहते है। उनका बेटा कैफ रात को घंटाघर पर चिकन रोल खरीदने के लिए आया था।

इस दौरान जैसे ही एसपी सिटी कार्यालय के बराबर में बनी देहली गेट थाने की चौकी के बाहर पहुंचा तो बाइक सवार बदमाश रियल मी मोबाइल लूटकर फरार हो गए। देहली गेट पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी की। सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे है।

09 1

देहली गेट थाने में तहरीर दे दी है। इंस्पेक्टर देहली का कहना है कि जांच की जा रही है। सीसीटीवी भी देखे जा रहे है। आरोपियों को जल्द पकड़कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सर्राफ की गाड़ी से नकदी, जेवरात चोरी

किठौर: बुलंदशहर से मेरठ जा रहे सर्राफ की बलेनो कार से किठौर के हसनपुरकलां में अज्ञात स्कूटी सवार बदमाशों ने नकदी व जेवरात भरा बैग उड़ा दिया। कुछ देर बाद सर्राफ को बैग गायब मिला तो उसके होश फाख्ता हो गए। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। जिसमें लाल स्कूटी सवार कार से बैग निकालते नजर आए। पीड़ित रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद गंतव्य को रवाना हो गया। पुलिस छानबीन में लगी है। बुलंदशहर का जहांगीराबाद निवासी सर्राफ राजकुमार वर्मा शुक्रवार सुबह बलेनो कार में 35 हजार नकदी सोने की चैन व चांदी की पाजेब भरा बैग लेकर व्यापार के सिलसिले में मेरठ जा रहा था।

करीब 10:30 बजे जब वह हसनपुर कलां पहुंचा तो कार के पिछले पहिए में पंक्चर हो गया। राजकुमार बिजलीघर के सामने मिस्त्री की दुकान पर कार खड़ी कर एक तरफ बैठ गया और मिस्त्री पंक्चर लगाने लगा। पंक्चर लगने के बाद राजकुमार कार में सवार होने के लिए चला तो खिड़की खुली देख उसके होश उड़ गए। कार में झांका तो नकदी-जेवरात का बैग गायब था। सर्राफ ने पुलिस को सूचना दी।

हल्का दारोगा पवन कुमार मौके पर पहुंचे और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए। उनमें बिना नंबर की लाल स्कूटी पर सवार दो युवक गाड़ी से बैग निकालते दिखे। घटनास्थल से सर्राफ पुलिस के साथ थाने पहुंचा और बदमाशों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद गंतव्य को रवाना हो गया। उधर छानबीन में लगी पुलिस टीम ने हसनपुर से शाहजहांपुर तक के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। दारोगा का कहना है कि शाहजहांपुर में भी लाल स्कूटी सवार युवक सर्राफ की गाड़ी का पीछा करते दिख रहे हैं। ये कहीं दो तो कहीं चार हो जाते हैं। मामले की पड़ताल जारी है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

जन आक्रोश रैली में मंच से मचा बवाल

राकेश टिकैत का विरोध, धक्का-मुक्की के दौरान उतरी...

Vishnu Prasad Death: मलयालम अभिनेता विष्णु प्रसाद का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img