जनवाणी ब्यूरो |
किरतपुर: मंगलवार की सुबह सरकारी अस्पताल में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण के लिए मॉकड्रिल अभ्यास किया गया। एसडीएम बृजेश कुमार ने सरकारी हॉस्पिटल में हो रहे कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण के मॉकड्रिल का निरीक्षण किया।
किरतपुर के सरकारी हॉस्पिटल में मंगलवार की सुबह कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण को लेकर भारी सावधानी के साथ अभ्यास किया गया। हॉस्पिटल में बाहर से टीकाकरण कक्ष में जाने के रास्ते को हाईलाइट लिया गया है। हॉस्पिटल में टीकाकरण के लिए दो कक्ष निर्धारित किये गए हैं जो कि दोनों विपरीत दिशा में हैं।
कक्ष के बाहर वेटिंग हॉल की व्यवस्था की गई है। टीकाकारण के पश्च्यात भी मरीज को कम से कम एक घंटे डॉक्टर की देख रेख में रखे जाने की भी व्यवस्था की गई है। अभी तक लगभग 550 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी की देख रेख में टीकाकरण का कार्य संभव होगा। पुलिस की सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस के अंतर्गत छह सुपरवाइजर, दो पुलिस के जवान व समस्त स्टाफ उपस्थित रहेंगे।