- धारा 370 खत्म होने के बाद पहली बार घाटी पहुंचे पीएम
जनवाणी ब्यूरो
नई दिल्ली: (न्यूज डेस्क) धारा 370 खत्म होने क ेबाद पहली बपार जम्मू कश्मीर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के लिए 20 हजार करोड़ की सौगात दी है।
राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर सांबा में पीएम मोदी ने मंच में पहुंचकर हाथ जोड़कर और सिर झुकाकर लोगों का अभिवादन किया। यहां पीएम ने 20000 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया।
पीएम ने दिल्ली.कटरा एक्सप्रेस वे की आधारशिला रखी। रतले जल विद्युत परियोजना 850 मेगावाटद्ध का उद्घाटन किया। साथ ही क्वार जल विद्युत परियोजना का भी शिलान्यास किया। पीएम ने कहा कि आजादी का अमृत काल यानी आने वाले 25 साल में जम्मू.कश्मीर विकास की नई गाथा लिखेगा।
अब कश्मीर के नौजवानों को रोजगार मिलेगा
मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहाए न ये जगह मेरे लिए नई है और न मैं आपके लिए नया हूं। मेरे लिए खुशी की बात है|
कि आज यहां कनेक्टिविटी और बिजली से जुड़े 20 हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट का लोकार्पण हुआ है। इन प्रयासों से बहुत बड़ी संख्या में जम्मू.कश्मीर के नौजवानों को रोजगार मिलेगा।
शहीद के परिवार से कराएं अमृत सरोवर का शिलान्यास
आजादी का अमृत काल भारत का स्वर्णिम काल होने वाला हैए इसमें ग्राम पंचायत की भूमिका अहम है। पंचायतों की इसी भूमिका को समझते हुए हमने अमृत सरोवर अभियान शुरू किया है।
इस अभियान के तहत हमें अगले वर्ष 15 अगस्त तक हर जिले में 75 अमृत सरोवर तैयार करने है। गांव में जो नीमए बरगदए पीपल के पौधे हैं उन्हें शहीदों का नाम दें। वहीं ग्राम पंचायत में किसी अमृत सरोवर का शिलान्यास करना हो तो उसे शहीद के परिवार के हाथों से करवाएं।
घाटी के युवाओं से कहा-मेरे शब्दों पर भरासो करें
मोदी ने कहा कि घाटी के युवा मेरे शब्दों पर भरोसा करें। उन्होंन्े कहा कि आपके दादा, नाना ने जो मुश्किल जिंदगी जी, वो अब मैं आपको नहीं जीने दूंगा। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद कई साल तक कश्मीर विकास से अछूता रहा लेकिन मोदी सरकार ने आकर बाबा साहब के सपनों को भी पूरा किया है।
केंद्र की योजनाएं तेजी से लागू हो रही हैं। पहले दिल्ली से फाइल चलती थी और कश्मीर पहुंचने में 3.4 हफ्ते लग जाते थे। अब इतने समय में कश्मीर में योजनाएं लागू हो जाती हैं।