- मौलाना कारी उस्मान ने की आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
जनवाणी संवाददाता |
देवबंद: जमीयत उलमा ए हिंद (महमूद मदनी गुट) के अध्यक्ष मौलाना कारी उस्मान मंसूरपुरी ने बैंगलुरु में सोशल मीडिया पर पैगंबर मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी किए जाने की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की।
उन्होंने सरकार से मांग की कि धार्मिक भवनाएं आहत करने वालों के खिलाफ खड़ा कानून बनाकर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न हो।
बुधवार को जारी बयान में मौलाना कारी उस्मान मंसूरपुरी ने कहा कि पैगंबर मोहम्मद साहब की शान में अपमानजनक और भड़काऊ टिप्पणी किया जाना मुसलमानों के लिए असहनीय है।
इस कृत्य से देश की शांति और व्यवस्था के लिए बड़ा खतरा उतपन्न होता है। जो कोई भी व्यक्ति इस तरह के घिनौने कृत्य में शामिल हैं, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।
मौलाना ने मुसलमानों से अपील की है कि वह इस तरह के किसी भी जघन्य कृत्य के खिलाफ निकटतम पुलिस स्टेशन में तुरंत एफआईआर दर्ज करें और उकसावे में आकर कानून को अपने हाथों में न लें।
उन्होंने कहा कि सरकार की जिम्मेदारी है कि वह मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं का ख्याल रखें। साथ ही ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त सजा का कानून बनाया जाए। बता दें कि एक सप्ताह पूर्व बैंगलुरु में सोशल मीडिया पर पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने के बाद हिंसा भड़क गई थी।