जनवाणी संवाददाता |
चादीनगर:गढी कलजरी गांव मे रात्रि में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है, जिससे जिसने सुना उसकी ही रूह कांप उठी। गढी कलजरी निवासी प्रिस के डेढ़ माह के मासूम पुत्र केशव उर्फ लडडू को एक माह पहले गांव के बंदर उठा ले गये थे जब ग्रामीणों वह परिजनो ने तब बंदरो का पीछा किया तो बालक खेतो मे झाड़ियों में पड़ा मिला था शनिवार देर रात्रि जब सभी परिजन सोये हुए थे।
तो किसी समय फिर बंदर उनके घर आये और मासूम बच्चे को उठा ले गये। परिजनो ने कुछ समय बाद देखा तो बच्चा गायब था तो उन्होंने शोर मचाया और ग्रामीणों की सहायता से बच्चे की तलाश की।
सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुच गयी और बच्चे की तलाश की। ढाई घन्टे की मशक्कत के बाद बच्चा घर मे ही पशुओ के लिए पानी से भरे ड्राम मे पडा हुआ मिला।
परिजनो ने तुरंत उसे दिल्ली के एक अस्पताल मे भर्ती कराया, जहा उसे मृत धोषित कर दिया गया।