- मैदा, रिफाइंड और नमकीन समेत कई पदार्थों के सैंपल लिये, माल जब्त किया
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: त्योहार के मौके पर लोगों को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सोमवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई। शहर में गांव से लेकर देहात तक मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान चलाया गया और सैकड़ों किलो मावा व छेना रसगुल्ला नष्ट किया गया। नकली मिठाई भी नष्ट की गई व रंगीन कचरी, मैदा समेत काफी संख्या में खाद्य पदार्थ का सैंपल लेकर माल जब्त किया।
आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ के आदेश पर यहां अभिहित अधिकारी अर्चना धीरान के निर्देशन व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवकुमार मिश्रा के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की ओर से सोमवार को अभियान चलाया गया। इसके लिये विभाग की ओर से कई टीम बनाई गई। जिसमें एक टीम द्वारा साईंपुरम से सेवई का एक नमूना लिया गया। जिसमें करीब 66 हजार की सेवई जब्त की गई।
शताब्दी नगर से सोन पापड़ी का एक नमूना लिया गया। मुरलीपुर से मिल्क केक तथा करौली से रंगीन कचरी का एक-एक नमूना लिया गया। 25 किलोग्राम रंगीन कचरी जिसका मूल्य 1000 था, उसे जब्त किया गया। दूसरी टीम ने खोया के तीन नमूने लिए गए तथा 200 किलोग्राम खोया जिसका अनुमानित मूल्य लगभग 50 हजार से अधिक है उसे नष्ट कराया गया। तीसरी टीम ने गंगानगर से मैदा तथा नमकीन का एक एक नमूना लिया गया तथा 28 किलोग्राम नमकीन, चार कुंतल मेदा जब्त की।
इसके अलावा गंगानगर से ही बर्फी का एक नमूना लेकर 15 किलोग्राम बर्फी मूल्य को नष्ट कराया गया। इसके अलावा मवाना मवाना की ओर से परीक्षितगढ़ में अभियान चलाकर नमकीन तथा रिफाइंड पामोलिन आॅयल का एक एक नमूना लिया गया तथा 306 किलोग्राम नमकीन तथा 43 किलोग्राम रिफाइंड पामोलिन आॅयल कीमत को जब्त किया गया। सदर टीम ने किनौनी पुलिस चौकी के पुलिस बल के सहयोग से रसूलपुर जाहिद में छापा डालकर मावे के तीन तथा घी के तीन नमूने लिए गए तथा 600 किलोग्राम मावा को नष्ट कराया। सरधना टीम ने जसर सुल्तान नगर से छेना रसगुल्ला का दो नमूना लिये तथा 220 किलोग्राम छेना रसगुल्ला को नष्ट कराया। सोमवार को कुल 22 नमूने लिए गए। जिन्हें जांच के लिए खाद्य प्रयोगशाला लखनऊ भेज दिया गया है।