Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsBijnorईंट भट्टे से बंधक बनाए मजदूरों के परिवारों को बंधन मुक्त कराया

ईंट भट्टे से बंधक बनाए मजदूरों के परिवारों को बंधन मुक्त कराया

- Advertisement -
  • राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग, नई दिल्ली में की थी पीड़ित ने शिकायत
  • डीएम के निर्देश पर एसडीएम ने मौके पर पहुंच कर की बंधन मुक्त कराने की कार्रवाई

जनवाणी संवाददाता |

नजीबाबाद: तहसील के थाना क्षेत्र किरतपुर के ग्राम जगीबला में स्थित एक ईंंट भट्टे पर बंधक बना कर रखे गए कई मजदूरों के परिवारों को एसडीएम ने छापामारी कर मौके पर पहुंच कर बंधक बनाए गए मजदूरों के परिवारों को बंधक मुक्त कराया। मौके पर एसडीएम ने सभी मजदूरों को अपने सामने उनके घर भिजवाने की व्यवस्था कराई। एसडीएम ने यह कार्रवाई राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग, नई दिल्ली में पीड़ित की शिकायत के बाद डीएम के निर्देश पर की।

संभल निवासी ठाकुर पुत्र गुप्ता ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग, नई दिल्ली में शिकायत कर कहा था कि किरतपुर के ग्राम जगीबला में स्थित भट्टा ईंट मार्का गगन भट्टा मालिक इरफान व मुंशी नामालूम व ठेकेदार अफजाल एवं उसके कर्मचारियों ने अनुसूचित जाति के गरीब पुरूष व महिला मजदूरों को बंधक / बंधुआ बना कर नाबालिग बच्चों से जबरन श्रम करवा रहे है, बीमारी के हालत में डाक्टर के पास तक नहीं जाने दे रहे हैं तथा भट्टे से बाहर आने जाने पर पाबंदी लगा कर उनका मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न कर रहें हैं।

41 10

शिकायत में आरोप लगाया गया था भट्टा मालिक ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर मजदूरों के कोरे स्टाम्प पर हस्ताक्षर करा रखे हैं। बंधक बनाए गए लोगों में जिन परिवारों के नाम दिए गए थे उनमें टिंकू,नाजिम, शाहिल, सुमित,सौरभ,सुलेन्द्र आदेश, विजय, राम सिंह, कलवा, रिजवान, संजीव शाहिम के परिवारों के नाम दिए गए थे।

आयोग ने इस मामले में डीएम को कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे,जिस पर डीएम के निर्देश पर एसडीएम बृजेश कुमार ने मौके पर पहुंच कर सभी मजदूरों के परिवारों को बंधन मुक्त कराया। एसडीएम बृजेश कुमार ने बताया कि मौके पर गोमती,आदेश, सौरभ सहित कई मजदूरों के परिवारों को बंधक मुक्त करा दिया कुछ परिवार पहले जा चुके थे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments