- बिना तलाक दे महिला ने कस्बे के ही दूसरे युवक से रचाई शादी
जनवाणी संवाददाता |
सरूरपुर: क्षेत्र के हर्रा कस्बा में एक अजीबोगरीब वाकिये में तीन बच्चों की मां ने अपने पति व बच्चों को छोड़कर कस्बे में हीं चार बच्चों के पिता से कोर्ट मैरिज कर के शादी रचा ली। यही नहीं महिला ने थाने पर पहुंचकर पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई, जहां पुलिस ने महिला को उसके नए पति के साथ भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक तीन बच्चों की मां को मजदूर पति रास नहीं आया तो वह कस्बा निवासी डेयरी संचालक को दिल दे बैठी। यही नहीं उसने उससे कोर्ट मैरिज कर थाने पहुंचकर सुरक्षा की मांग की। हालांकि इस अजीबोगरीब मामले को लेकर पशोपेश में पड़ी पुलिस ने कानून के आधार पर कोर्ट मैरिज के कागज देखने के बाद पुलिस ने महिला को प्रेमी के संग भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक कस्बे में रहने वाली एक महिला का पति मजदूरी कर अपना पालन पोषण कर रहा है, जो पत्नी को रास नहीं आया तथा उसने पड़ोस में डेयरी चला रहे एक युवक को अपना दिल दे दिया। गुपचुप तरीके से कोर्ट मैरिज कर गुरुवार को महिला थाने पहुंची और अपनी सुरक्षा की गुहार पुलिस से लगाई। उसके पति ने उसको घर ले जाने का काफी प्रयास किया परंतु वह टस से मस नहीं हुई।
जिसके बाद पुलिस ने महिला को कोर्ट मैरिज के आधार पर के नए पति के साथ सुरक्षा के बीच भेज दिया। थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि महिला कोर्ट मैरिज कर के थाना आई थी और उसने सुरक्षा की मांग की थी जिस पर उसको सुरक्षा मुहैया करा दी गई और वह अपने प्रेमी के साथ चली गई।