Sunday, September 8, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutमां ने नवजात को फेंका नाले में, अनजान ने दी गोद

मां ने नवजात को फेंका नाले में, अनजान ने दी गोद

- Advertisement -
  • नवजात को गोद लेने के लिए कई लोगों ने बढ़ाए हाथ |

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: एक कलियुगी मां ने बेटे को जन्म देने के एक सप्ताह बाद ही उसे मरने के लिए नाले में फेंक दिया, लेकिन कहावत है कि जाको राखे साइयां, मार सके न कौय को चरितार्थ करते हुए एक व्यक्ति ने नवजात को नाले से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना देते हुए उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

यही नहीं नवजात की जानकारी होने पर उसे गोद लेने के लिए कई परिवार आगे आए, लेकिन पुलिस ने जिम्मेदार लोगों की मौजूदगी में नवजात को एक पांच बेटियों के पिता को गोद दे दिया। यही नहीं पांच बेटियों के पिता ने भी नवजात के इलाज का पूरा खर्चा उठाने के साथ ही अपनी संतान की तरह पालने का वादा किया।

गौरतलब है कि मंगलवार की सुबह थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के आशियाना कॉलोनी के नाले में एक महिला ने एक सप्ताह के अपने बेटे को नाले में फेंक दिया, लेकिन वहीं से गुजर रहे हैदर अली नाम के एक शख्स ने नवजात को नाले में फेंकते हुए महिला को देख लिया।

18 3

इसके बाद हैदर अली ने नवजात को नाले से निकालकर थाना पुलिस को जानकारी दी और उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, नाले में नवजात के मिलने की जानकारी मिलने पर अहमद नगर गली नंबर-नौ के रहने वाले इकरामुद्दीन समेत कई लोग अस्पताल पहुंचे और नवजात को गोद लेने की बात कही।

इकरामुद्दीन ने अपने पांच बेटियां होने की बात कहते हुए नवजात के इलाज का पूरा खर्चा उठाने और उसे अपनी संतान की तरह पालने की बात कही। इकरामुद्दीन की बात सुनने के बाद थाना पुलिस व आसपास के जिम्मेदार लोगों की सहमति से नवजात को इकरामुद्दीन को गोद दे दिया।

नवजात के गोद लेने के बाद इकरामुद्दीन के परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई और उसकी पत्नी समेत बेटियां भी अस्पताल में देखरेख के लिए पहुंच गई।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments