जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: बाजवा परिवार में गुरुवार को शोक की लहर दौड़ गई। गॉडविन ग्रुप के निदेशक भूपेन्द्र सिंह बाजवा और जितेन्द्र सिंह बाजवा की सास कुलंवत कौर ने बीमारी के चलते गुरुवार की सुबह हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली।
10 दिनों से कुलवंत कौर को निमोनिया की शिकायत हुई थी, जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गई। इसके बाद उनका पार्थिव शरीर बीसी लाइन स्थित गॉडविन ग्रुप के निदेशक भूपेन्द्र सिंह बाजवा और जितेन्द्र सिंह बाजवा के आवास पर लाया गया, जहां उनके पार्थिव शरीर को जनता दर्शन के लिए रखा गया।
बता दें कि स्वर्गवासी कुलवंत कौर की उम्र 85 वर्ष थी। उनकी तीन बेटियां गुरुशरण कौर बाजवा, हरशरण कौर बाजवा और गुरबीर कौर हैं। स्वर्गवासी कुलवंत कौर अपने पीछे नाती तनवीर बाजवा, चिरंजीव बाजवा समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गईं।
कैंट में बीसी लाइन स्थित आवास पर शहर के गणमान्य लोगों ने पहुंचकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये तथा शोकाकुल बाजवा परिवार को सात्वंना दी। इस दु:ख की खड़ी में बाजवा परिवार को गणमान्य लोगों ने ढांढ़स भी बंधाया।
बीसी लाइन से स्वर्गवासी कुलवंत कौर की शव यात्रा माल रोड, छह बत्ती वाला पीर, एसएसपी आवास, कमिश्नर आॅफिस, अंबेडकर चौराहा, सर्किट हाउस, पुलिस लाइन होते हुए सूरजकुंड स्थित श्मशान घाट पर पहुंची, जहां पर सिख रीति-रिवाज के अनुसार उनका अंतिम संस्कार किया गया।
स्वर्गवासी कुलवंत कौर को श्रद्धाजंलि देने वालों में पूर्व कैबिनेट मंत्री व किठौर विधायक शाहिद मंजूर, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा, भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल, पूर्व आईपीएस गुरुदर्शन सिंह, पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री ब्रह्म महेन्द्रा की पत्नी हरप्रीत कौर, मुंबई के बड़े उद्योगपति कवलजीत सिंह संधू, गुवाहाटी (असम) के कारोबारी परमजीत सिंह, भाजपा एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज, पूर्व ब्लाक प्रमुख ओमपाल सिंह, पूर्व सपा जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह, पूर्व विधायक योगेश वर्मा, भाजपा महानगर उपाध्यक्ष संजय त्रिपाठी, विभोर चौधरी, रोमी शिवा, कांग्रेस नेता परवेन्द्र ईशू, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा प्रधान, जिला कोपरेटिव बैंक चेयरमैन मनिंदरपाल सिंह, कैंट बोर्ड के पूर्व पार्षद अनिल जैन, जेपी ग्रुप निदेशक जयप्रकाश अग्रवाल, अमन अग्रवाल, द अध्ययन स्कूल के मालिक संजय गुप्ता आदि तमाम गणमान्य लोग शामिल रहे।