- अपने स्कूल जमदग्नि में देंगे नि:शुल्क शिक्षा
जनवाणी ब्यूरो |
हरिद्वार: केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के प्रतिनिधि ओम प्रकाश जमदग्नि ने घोषणा की है कि उनके स्कूल में पढ़ने वाले किसी भी बच्चे के अभिभावक को कोरोना महामारी के कारण कुछ हुआ तो वो 12 वीं क्लास तक उस बच्चे को निःशुल्क पढ़ायेंगे। हालांकि उन्होंने ऐसा किसी भी छात्र के साथ न होने की प्रार्थना भी ईश्वर से की है। गौरतलब है कि कोरोना महामारी से बड़ी संख्या में लोग मर रहे है, बच्चे बेसहारा हो रहे है। ऐसी स्थिति में सरकार के साथ ही कई सामाजिक संस्थायें इन बच्चों की मदद के लिए आगे आई है। सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश जमदग्नि ने भी बड़ी घोषणा की है। हरिद्वार के लक्सर में उनका जमदग्नि पब्लिक स्कूल है जिसका संचालन उनका बेटा करता है। ऐसे विकट संकट में उनके द्वारा बड़ी घोषणा करने के बाद उनकी सराहना की जा रही है।