- ओवररेटिंग दवाई बेचने वाले अस्पताल, स्टोरों पर की जाये कार्रवाई
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: विकास भवन सभागार में सांसद अरुण चंद्रप्रकाश गोविल की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आहूत की गयी। बैठक में उपस्थित सांसद ने कहा कि योजनाओं की जानकारी पब्लिक को दी जाए। बैठक में अस्पताल, दवा स्टोरों पर ओवररेटिंग, अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड के संबंध में आ रही समस्या, सीएचसी व पीएचसी पर आवश्यक सुविधाएं इत्यादि के संबंध में अवगत कराया गया।
जिस पर ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि इस प्रकार की शिकायतों का तत्काल संज्ञान लेते हुये कार्रवाई सुनिश्चित की जाये। सरकार के निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित कराये तथा अस्पतालों की नियमित मॉनिटरिंग की जाये व ओवररेटिंग के संबध में जनपद स्तर पर कमेटी का गठन कर औचक निरीक्षण किया जाये, जो भी नियमों के विरुद्ध दवा की बिक्री करते हुये पाये जाये या जो भी इस अवैध कार्य में लिप्त हो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाये।
सफाई का रखे ध्यान, नए शौचालयों के स्थान पर जोर
सांसद ने निर्देशित किया गया कि शहर में साफ-सफाई को प्राथमिकता दी जाये, सफाई कर्मियों की भर्ती की जाये, शहर में जो भी शौचालय बने हुये हैं। उनको नियमित तौर पर साफ एवं मेंटेनेंस कार्य कराया जाये। पिंक टॉयलेट बनाये जाने के निर्देश दिये गये। स्कूलों में शुल्क वृद्धि के संबंध में विधायक अतुल प्रधान द्वारा उठाये गये प्रश्न के जवाब में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि कालेज एवं जनपद स्तर पर कमेटी का गठन उच्च आदेशों के अनुरूप किया गया है, जो लगातार निगरानी करती है यदि कोई स्कूल फीस वृद्धि करता है तो उसकी जांच समिति द्वारा की जाती है।
इसके अलावा साइबर क्राइम, जाम, अवैध कालोनी पर की जा रही कार्रवाई, वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सुगम्य भारत अभियान, निराश्रित महिला पेंशन योजना, महिला संरक्षण एवं सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, आदि की समीक्षा कर आवश्यक प्रगति लाये जाने के निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर पर सांसद मुजफ्फरनगर हरेन्द्र मलिक, राज्यमंत्री ऊर्जा डा. सोमेन्द्र तोमर, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, विधायक सिवालखास गुलाम मौहम्मद, विधायक सरधना अतुल प्रधान, डीएम दीपक मीणा, सीडीओ नूपुर गोयल, उपाध्यक्ष मेडा अभिषेक पांडेय, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नारायणी भाटिया, डीएफओ राजेश कुमार, पीडीडीआरडीए सुनील सिंह, जिला विकास अधिकारी अंबरीष कुमार, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार, उपायुक्त उद्योग दीपेन्द्र कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि व संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।