Wednesday, January 28, 2026
- Advertisement -

Saharanpur News: दिल्ली के शाही इमाम की पत्नी के निधन पर सांसदों, विधायकों और सामाजिक हस्तियों ने व्यक्त किया शोक

जनवाणी संवाददाता |

सहारनपुर: दिल्ली की ऐतिहासिक जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना सैयद अहमद बुखारी की पत्नी तथा बेहट विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के विधायक उमर अली खान की सास के निधन पर क्षेत्र की प्रमुख राजनीतिक, धार्मिक और सामाजिक हस्तियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।शोक संदेशों में कहा गया कि दिवंगत महिला उच्च नैतिक मूल्यों, सादगी और शालीनता की प्रतीक थीं। उन्होंने अपने माता-पिता और शाही इमाम परिवार की परंपराओं को गरिमा और सम्मान के साथ आगे बढ़ाया।

शोक संवेदना प्रकट करने वालों में सांसद इमरान मसूद, सांसद इकरा हसन, विधायक आशु मलिक, एमएलसी शाहनवाज खान, पूर्व सांसद हाजी फजलुर रहमान, पूर्व मंत्री सरफराज खान, शायान मसूद, हाजी सरफराज राईन, दानिश आज़म, सामाजिक कार्यकर्ता राव मेहबूब अली, सलीम एडवोकेट, राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ नेता हाजी सलीम, जामिया मजाहिर उलूम सहारनपुर के महासचिव मुफ्ती सैयद सालेह अल-हुसैनी, मजाहिर उलूम वक्फ के नाजिम मुफ्ती बदरान सईदी, अल-बराकत अल-मदीना के अध्यक्ष हाजी मौलाना हकीम मुहम्मद उस्मान मदनी, जामा मस्जिद सहारनपुर के प्रबंधक मौलाना फरीद मजाहेरी, शूरा सदस्य मौलाना साजिद काशिफी, शहर काजी काजी नदीम अख्तर, कौमी इत्तेहाद कमेटी के अध्यक्ष हाजी एम. शाहिद जुबेरी तथा अल-अफरोज कैटरिंग के निदेशक नौशाद खान शामिल हैं।सभी ने दिवंगत आत्मा की मगफिरत और शाही इमाम मौलाना सैयद अहमद बुखारी, विधायक उमर अली खान सहित परिजनों को धैर्य और सब्र प्रदान करने की दुआ की।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Iran Unrest: खामेनेई के खिलाफ उबाल जारी, 6,126 लोगों की मौत, ईरान में संकट गहराया

जनवाणी ब्यूरो । नई दिल्ली: पश्चिम एशिया में अशांति व्याप्त...

Meerut News: वेस्ट यूपी में बदला मौसम का मिज़ाज, शीतलहर का कहर

जनवाणी ब्यूरो। मोदीपुरम: वेस्ट यूपी में मौसम एक बार फिर...
spot_imgspot_img