Sunday, July 6, 2025
- Advertisement -

मुकेश सिद्धार्थ ने मांगी राशिद अखलाक से रंगदारी

  • कोतवाली में नामजद तहरीर दी, जान से मारने की धमकी भी दी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: पूर्व सांसद और मेयर रह चुके शाहिद अखलाक के भाई राशिद अखलाक से सपा नेता मुकेश सिद्धार्थ ने गुदड़ी बाजार में आकर लोगों से कहा कि राशिद अखलाक को बोल देना उससे जंग चल रही है, उसे जान से मार दूंगा। कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा गया कि मुकेश सिद्धार्थ ब्लैकमेल कर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांग रहा है।

22 11

कोतवाली में दी गई तहरीर में राशिद अखलाक ने कहा कि मुकेश सिद्धार्थ काफी समय से मुख्यमंत्री पोर्टल और जिलाधिकारी से झूठी शिकायतें कर रहा है। इसके आरोपों की कई बार जांच हो चुकी है और क्लीन चिट मिल चुकी है। इसकी आड़ में 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी जा रही है।

कहा कि 10 जून को सुबह 10 बजे मुकेश सिद्धार्थ घर के बाहर गुदड़ी बाजार चौक में आया और शाहबाज पुत्र दिलशाद व इस्लाम पुत्र अलाउद्दीन से कहा कि राशिद अखलाक को जान से मार दूंगा। इसके बाद गालियां भी दी। इस संबंध में सीओ कोतवाली अरविन्द चौरसिया ने बताया कि राशिद अखलाक की तरफ से तहरीर आई है और मुकेश सिद्धार्थ पर आरोप लगाए गए हैं। तहरीर की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

कई बार की शिकायत

पूर्व बसपा सांसद शाहिद अखलाक व उसके परिजनों के खिलाफ एक नेता कई बार शिकायत कर चुका हैं। जांच पहले भी हो चुकी, जिसमें क्लीन चिट मिल चुकी, लेकिन इसके बाद फिर से शिकायत कर दी जाती हैं। यह एक तरह से ब्लैकमेल किया जा रहा हैं, ऐसा आरोप शाहिद अखलाक परिवार के लोग भी इस नेता पर लगा चुके हैं। गलत मानसिकता के चलते बार-बार इस तरह की शिकायत की जा रही हैं, जिससे साफ है कि इस परिवार को परेशान किया जा रहा हैं।

23 11

शिकायतों की जांच कमिश्नर करा रहे हैं, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो रही है कि सरकारी जमीन पर कब्जा है। भाजपा के राज्यसभा सदस्य ब्रजलाल ने एक नेता के आधार पर ही कमिश्नर को पत्र लिखकर जांच कराने की बात कहीं हैं। पहले भी कई बार जांच हो चुकी हैं, लेकिन बार-बार फिर से इसी तरह की शिकायत को यह नेता रिपीट कर देते हैं। अधिकारी भी इस बात को जानते हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Muzaffarnagar News: श्रीराम लॉ कॉलेज में बेटियों का परचम

जनवाणी संवाददाता |मुजफ्फरनगर: श्रीराम कॉलेज ऑफ लॉ के बीएएलएलबी...

Kapil Sharma: कनाडा में कपिल शर्मा का नया कैफे लॉन्च, पत्नी गिन्नी भी हैं बिजनेस पार्टनर

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img