Monday, July 8, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutमल्टीलेवल पार्किंग जल्द लेगी आकार

मल्टीलेवल पार्किंग जल्द लेगी आकार

- Advertisement -
  • पुरानी बिल्डिंग को तोड़ने का कार्य आरंभ

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: नगर निगम में मल्टीलेवल पार्किंग बनने के लिए तोड़फोड़ आरंभ कर दी हैं। उम्मीद है कि जल्द ही मल्टीलेवल पार्किंग यहां आकार लेते हुए दिखाई देगी। नगरायुक्त के पुराने आॅफिस के पीछे का हिस्सा तोड़ना आरंभ कर दिया हैं। उस पर निशान भी लगा दिये गए हैं। सीएनडीए की टीम तोड़फोड़ करा रही हैं, वहीं मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण करेगी। उसे ही इसका टेंडर यूपी सरकार ने दिया हैं। इस पर 45.99 करोड़ की लागत आयेगी, जिसमें मल्टीलेवल पार्किंग के लिए 25 फीसदी धनराशि 11.49 करोड़ रुपये शासन चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले ही जारी कर चुकी हैं। सीएनडीएस जल निगम द्वारा इसे बनाया जाएगा।

शहर के बीचोबीच स्थित प्रमुख बाजारों के लिए पार्किंग की व्यवस्था न होने से व्यापारी और स्थानीय लोगों को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ता है। बाजार आने वाले ग्राहकों और व्यापारियों को गाड़ी खड़ी करने के लिए जूझना पड़ता था। शासन द्वारा स्मार्ट सिटी के तहत निगम की बिल्डिंग में मल्टीलेवल पार्किंग बनाने की हरी झंडी दी थी। इसके लिए 45 करोड़, 99 लाख, सात हजार रुपये मंजूर किए थे। इसकी पहली किश्त 11 करोड़, 49 लाख, 76 हजार रुपये नगर निगम के खाते में ट्रांसफर भी कर दिया था।

05 5

नगर निगम की नई बिल्डिंग शास्त्रीनगर में बनायी जा रही है। निगम की पुरानी बिल्डिंग में मल्टीलेवल पार्किंग बनाने की तैयारी हैं, उसके लिए नगरायुक्त का जहां पर पहले आॅफिस हुआ करता था, उसके पीछे बिल्डिंग को तोड़ना आरंभ कर दिया हैं। क्योंकि नगर निगम का आॅफिस शास्त्रीनगर में शिफ्ट हो जाएगा यहां पर मल्टीलेवल पार्किंग बना दी जाएगी। अब इस पर तेजी के साथ काम चलता हुआ दिखाई देगा।

500 गाड़ी खड़ी करने की बनेगी व्यवस्था

मल्टीलेवल पार्किंग में करीब 500 गाड़ियां खड़ी होने की व्यवस्था होगी। शुल्क भी सामान्य ही रखा जाएगा। सीएनडीएस जल निगम को मल्टीलेवल पार्किंग बनाने की जिम्मेदारी दी गई हैं, वहीं बिल्डिंग को तोड़ने में जुटे हैं। जल्द बिल्डिंग तोड़कर मल्टीलेवल पार्किंग बनान की दिशा में तेजी से कार्य चलेगा।

प्रमुख 10 बाजार जाम से होंगे मुक्त, कारोबार भी बढ़ेगा

मल्टीलेवल पार्किंग से शहर के प्रमुख 10 बाजार घंटाघर, खैरनगर दवा बाजार, सराफा बाजार, वैली बाजार, पालिका बाजार, कोटला बाजार, अहमदनगर रोड, केसरगंज, देहलीगेट थाना रोड व छतरी पीर के पास बाजार जाम से मुक्त होंगे। व्यापारियों को व्यापार बढ़ेगा और स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। पार्किंग से करीब पांच लाख की आबादी को लाभ मिलेगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments