Friday, July 18, 2025
- Advertisement -

नोडल अधिकारी ने सफाई मित्रों को सराहते हुए किया सम्मानित

  • नोडल अधिकारी ने कूड़ाघरों को समाप्त कर बनाये गए सेल्फी प्वाइंट व बाजारों का किया निरीक्षण

जनवाणी संवाददाता |

सहारनपुर: नगर निगम ने गांधी जयंती पर ओजपुरा आईटीसी रोड स्थित एक बडे़ कूड़ाघर को समाप्त कर प्रधानमंत्री के कचरा मुक्त भारत-स्वस्थ भारत के सपने को साकार करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया। स्वच्छता कार्यक्रमों के शासन से आये नोडल अधिकारी डॉ.सेन्थिल पांडियन सी. आयुक्त आबकारी ने उक्त स्थल का निरीक्षण करते हुए निगम और सफाई मित्रों की सराहना की और सफाई मित्रों को प्रमाण पत्र, टी शर्ट व कैप वितरित कर उन्हें सम्मानित किया। नोडल अधिकारी ने दिल्ली रोड स्थित नवनिर्मित तालाब व शहर में कूड़ाघर समाप्त किये गए स्थलों का भी निरीक्षण किया।

‘एक तारीख एक घण्टा स्वच्छता के लिए’ कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ.सेन्थिल पांडियन सी. आयुक्त आबकारी ने आज स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत नगर में की जा रही गतिविधियों की समीक्षा की। नगरायुक्त ने बताया कि नगर निगम द्वारा सभी 70 वार्डो में विभिन्न अधिकारियों को नोडल बनाकर गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर 421 इवेंट क्रिएट करते हुए स्वच्छता अभियान चलाया गया। नोडल अधिकारी ने जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र, नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज व सीडीओ विजय कुमार के साथ शहर के उन सब स्थलों का निरीक्षण किया जहां कूड़ाघर समाप्त कर सेल्फी प्वाइंट बनाये गए है।

18 2

स्बसे पहले नोडल अधिकारी डॉ.पांडियन ने कचहरी पुल के नीचे निगम द्वारा विकसित किये गए स्वनिधि बाजार का निरीक्षण किया। अपर नगरायुक्त राजेश यादव ने बताया कि वहां काफी लंबे समय से कूड़ा डाला जाता था। उस कूड़ाघर को समाप्त कर पथ विक्रेताओं के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि बाजार बनाया गया है। नोडल अधिकारी ने वार्ड 20 देहरादून चौक पर बनाये गए सेल्फी प्वाइंट का भी निरीक्षण किया। नगरायुक्त ने नोडल अधिकारी को बताया कि 20 वर्षो से वहां भी कूड़ाघर था जिसे समाप्त कर दिया गया है। नोडल अधिकारी ने उक्त स्थल पर गमले और पॉम ट्री लगाने का सुझाव देते हुए कहा कि इससे यह स्थल और अधिक सुंदर हो जायेगा।

नोडल अधिकारी ने वार्ड 29 बेरीबाग में विकसित किये गए सीनियर सिटीजन सेल्फी प्वाइंट का भी निरीक्षण किया। नगर आयुक्त ग़जल भारद्वाज ने नोडल अधिकारी को अवगत कराया कि उक्त स्थल पर भी 20 वर्षो से कूड़ाघर था। स्थल की महत्ता और सीनियर सिटीजन की मांग को देखते हुए कचरा संवेदनशील स्थलों के सौंदर्यीकरण अभियान के अंतर्गत उक्त स्थल को सीनियर सिटीजन सेल्फी प्वाइंट के रुप में विकसित किया गया है। नोडल अधिकारी ने उक्त स्थल की समय समय पर विशेष सफाई के निर्देश दिए। वार्ड 3 ओजपुरा आई टी सी रोड पर निगम के सफाई मित्रों ने नोडल अधिकारी के समक्ष मशीनों और विशेष सफाई अभियान द्वारा उक्त कचरा संवेदनशील स्थल को समाप्त किया। नोडल अधिकारी ने निगम और सफाई मित्रों की सराहना करते हुए उन्हें प्रमाण पत्र, टीशर्ट व कैप देकर सम्मानित किया।

इसके बाद नोडल अधिकारी डॉ. पांडियन ने वार्ड 19 नुमाईश कैंप में निगम द्वारा विकसित किये गए स्वनिधि बाजार का निरीक्षण किया। अपर नगरायुक्त राजेश यादव ने नोडल अधिकारी को अवगत कराया कि उक्त स्थल को पथ विक्रेताओं के लिए विकसित किया गया है। नोडल अधिकारी ने उक्त स्थल को जरुरतमंदों को आवंटित करने तथा बाजार में मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। नोडल अधिकारी ने वार्ड 33 दिल्ली रोड स्थित हसनपुर चुंगी तालाब का भी निरीक्षण किया। नगरायुक्त ने नोडल अधिकारी को बताया कि यह तालाब पहले कूडे़ के डंपिंग ग्राउण्ड के रुप में काम में लाया जाता था। शासन की मंशा के अनुरुप तालाब का जीर्णोद्वार कर सौंदर्यीकरण कराया गया है।

चारों ओर एक ट्रैक बनाया गया है, जिसे सुबह शाम लोगों के घूमने के लिए प्रयोग किया जा रहा है। तालाब के पास एक सार्वजनिक शौचालय भी बनाया गया है। नोडल अधिकारी ने तालाब में समुचित पानी की व्यवस्था व साफ सफाई बनाये रखने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान उक्त अधिकारियों के अलावा अपर जिलधिकारी प्रशासन डॉ. अर्चना द्विवेदी, अपर जिलााधिकारी वित्त रजनीश मिश्र, अपर नगरायुक्त राजेश यादव, एस के तिवारी, मृत्युंजय, सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम आदि अधिकारी मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dipika Kakar: लीवर सर्जरी के बाद अब दीपिका कक्कड़ ने करवाया ब्रेस्ट कैंसर टेस्ट, जानिए क्यों

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक​ स्वागत...

Sports News: 100वें Test में Mitchell Starcs का धमाका, टेस्ट Cricket में रचा नया इतिहास

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Dheeraj Kumar Death: ‘ओम नमः शिवाय’, ‘अदालत’ के निर्माता धीरज कुमार का निधन, इंडस्ट्री में शोक

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Nimisha Priya की फांसी पर यमन में लगी रोक, भारत और मुस्लिम नेताओं की पहल लाई राहत

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की...
spot_imgspot_img