Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutमजाक-मजाक में हुआ था कत्ल, हत्यारोपी गिरफ्तार

मजाक-मजाक में हुआ था कत्ल, हत्यारोपी गिरफ्तार

- Advertisement -
  • सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से हुआ खुलासा

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: ब्रहमपुरी के तारापुरी क्षेत्र स्थित काले जादू वाली गली में कैंची के कारखाने में एक कारीगर का कत्ल मामूली बात पर हो गया। बुधवार की रात दोनों कारीगर आपस में मजाक कर रहे थे। कि अचानक दोनों के बीच विवाद हुआ। एक कारीगर ने दूसरे कारीगर के सीने में कैंची घोंप हत्या कर दी थी। हत्याभियुक्त कारीगर को ब्रहमपुरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

29

लिसाड़ी गेट क्षेत्र श्याम नगर गली नंबर-4 निवासी दानिश पुत्र अब्दुल रज्जाक ब्रहमपुरी के तारापुरी क्षेत्र काले जादू वाली गली स्थित कारखाने में कैंची बनाने का काम करता था। ब्रहमपुरी क्षेत्र काले जादू वाली गली में गुदड़ी बाजार निवासी महबूब का कारखाना है। बुधवार की रात दानिश और पेड़ामल निवासी फराज पुत्र गुड्डू कारखाने में काम कर रहे थे। तभी मजाक मजाक में दोनों के बीच मारपीट हो गई थी।

जिसमें फराज ने दानिश के सीने में कैंची घोंप दी थी। कारखाना मालिक ने पूरी घटना को एक्सीडेंट बताकर घायल दानिश को सांई हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया था, लेकिन रास्ते में ही दानिश ने दम तोड़ दिया था। ब्रहमपुरी पुलिस ने परिजनों की तहरीर के बाद गुरुवार को हत्याभियुक्त फराज पुत्र गुड्डू को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।

16 33

पुलिस ने घटनास्थल कारखाने में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को कब्जे में लिया है। जिसमें पहले दानिश ने फराज के पास जाकर मारपीट की थी। जिसमें फराज ने अपनी सीट पर बैठे हुए ही दानिश के सीने में कैंची उठाकर घोंप दी। पुलिस ने आरोपी फराज को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे कोर्ट ने जेल भेज दिया।

ई रिक्शा चोर गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

नौचंदी पुलिस ने ई रिक्शा चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। तीनों शातिर के पास से पुलिस ने तीन टायर स्टैपनी, एक रिक्शा की हैडलाइट, बैटरे व अन्य सामान बरामद किया है। नौचंदी पुलिस को मुखबिर की ओर से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध युवक चोरी का सामान लेकर जाने वाले हैं। पुलिस ने चेकिंंग के दौरान घेराबंदी कर तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया।

पकड़े लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस ने उनकी निशानदेही पर तीन टायर, एक रिक्शा की हैडलाइट, शौकर, स्प्रिंग पुर्जे, दो बैटरे बरामद किये हैं। पुलिस ने पकड़े आरोपियों के नाम मूलचन्द पुत्र चरण सिंह निवासी फूलबाग कालोनी गली नंबर-11, प्रदीप कुमार पुत्र स्व रामस्वरुप निवासी फू लबाग कालोनी गली नंबर 8, मुकुल सैनी पुत्र राजू सैनी निवासी गली 12/4 वैशाली कालोनी हैं।

पिता की हत्या को साढ़े पांच लाख की दी थी सुपारी, बेटा और एक अन्य गिरफ्तार

बेटे ने ही अपने पिता की हत्या की सुपारी एक व्यक्ति को दी थी। उक्त व्यक्ति ने ही एडवांस के तौर पर साढ़े तीन लाख रुपया देकर दो शूटरों को हायर कर पिता पर गोलियां चलवाई थी। सिविल लाइन पुलिस ने स्क्रैप व्यापारी को गोली मारने वाली घटना में उसके बेटे और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

पन्द्रह अगस्त को सिविल लाइन क्षेत्र भगत लाइन के सामने दोपहर के वक्त स्क्रैप व्यापारी जलालुद्दीन पर बाइक सवार दो बदमाशों ने गोलियां बरसा दी थी। पुलिस ने गोलियां बरसाने वाले एक बदमाश कासिफ उर्फ कीड़ा को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। गुरुवार को घटना से पर्दा उठाते हुए सिविल लाइन पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जिसमें एक आरोपी स्क्रैप व्यापारी जलालुद्दीन का अपना बेटा सैफ पुत्र जलालुद्दीन निवासी जाकिर हुसैन कालोनी लिसाड़ी गेट है।

दूसरा आरोपी जान पुत्र अब्दुल सलाम निवासी हुमायूंनगर लिसाड़ी गेट है। सिविल लाइन थाना प्रभारी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि जलालुद्दीन की उसके बेटे सैफ ने ही हत्या करने के लिए साढ़े पांच लाख रुपये में जान नाम के युवक से तय किये थे। सुपारी के लिए जान को साढ़े तीन लाख रुपये एडवांस के दे दिए थे। जान ने कासिफ और नदीम शूटर को हायर कर जलालुद्दीन की हत्या के लिए तैयार किया था।

जान ने पुलिस को बताया कि सैफ ने ही अपने पिता जलालुद्दीन को रास्ते से हटाने के लिए कहा था। जलालुददीन ने दूसरा विवाह किया हुआ था। जिसमें वह दूसरी पत्नी के सौतेले बेटे से पहली पत्नी की बेटी का जबरन निकाह के लिए दबाव बना रहा था। उसका विरोध उसके बेटे कर रहे थे। जिसकी वजह से बेटे ने जलालुद्दीन की हत्या का प्लॉन जान के साथ बनाया था।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments