Monday, July 8, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutरिश्तों का कत्ल: मां भी साजिश में शामिल, हिरासत में

रिश्तों का कत्ल: मां भी साजिश में शामिल, हिरासत में

- Advertisement -
  • साले की तहरीर पर अकबरपुर सादात के अरविंद हत्या का मुकदमा दर्ज, बाप-भाई की तलाश

जनवाणी संवाददाता |

बहसूमा: अपने ही बेटे की हत्या के आरोप में बहसूमा पुलिस ने मां को हिरासत में ले लिया और हत्यारोपी बाप व भाई की तलाश में दबिशें भी दी जा रही है। अकबरपुर सादात में विपिन की मौत मामले ने पूरे गांव को हिलाकर रख दिया है। मामले में पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं।

14 10

शुरुआत में पुलिस ने आत्महत्या को हत्या बताया था, बाद में विपिन के साले ने छोटे भाई अरविंद, उसकी पत्नी पिंकी, पिता ऋषिपाल और मां किरणवती के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। हालांकि इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को ही विपिन की मां किरणवती को हिरासत में ले लिया है।

विपिन के साले की तहरीर पर मुकदमा

दरअसल, विपिन के साले की तहरीर पर विपिन के छोटे भाई अरविंद, उसकी पत्नी पिंकी, पिता ऋषिपाल और मां किरणवती के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। एफआईआर के बाद हिरासत में ली गयी। मां किरणवती का जेल जाना तय माना जा रहा है और वैसा ही हश्र फरार चल रहे पिता व भाई का भी होना तय है।

बहसूमा पुलिस पर उठे सवाल

पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं। शुरुआत में पुलिस ने आत्महत्या का केस बताया था बाद में विपिन के साले ने छोटे भाई अरविंद, उसकी पत्नी पिंकी, पिता ऋषिपाल और मां किरणवती के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

ग्रामीणों ने कही ये बात

गांव वालों का कहना है कि पिता की ना समझी और हत्यारे छोटे भाई अरिवंद के लालच ने पूरा एक साथ कई परिवार मुसीबत में डाल दिए। इतना ही नहीं उसने सबसे ज्यादा मुसीबत में तो अपनी पत्नी पिंकी को डाला है जो एफआईआर में कसूरवारों में शामिल है।

फौजी भाई ने दिया वारदात को अंजाम

विपिन के साले ने थाने में छोटे भाई अरविंद जो बीएसएफ में फौजी है। उसके साथ, विपिन की मां, पिता और पत्नी के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने विपिन की मां किरणवती को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। जबकि विपिन की पत्नी, पिता और भाई फरार हैं। वहीं जिस तमंचे से गोली चली है वो तमंचा भी मौके पर नहीं मिला है।

जिस भाई ने पढ़ाया उसकी कर दी हत्या

गांव वालों ने यह भी बताया कि विपिन ने अपने जिस छोटे भाई अरविंद को पढ़ाकर बीएसएफ में नौकरी तक पहुंचाया उसी भाई ने अपने बड़े भाई की हत्या कर दी। विपिन की पत्नी जब होश में आई तो उसने भी हत्या का आरोप लगाया। इससे पहले बीच वाले भाई की पत्नी आशा और बच्चे बार-बार हत्या की बात कह रहे थे।

विपिन की पत्नी ने कही बड़ी बात

विपिन की पत्नी ने भी पुलिस से कहा कि उसके पति की सुसाइड नहीं हत्या हुई है। अब पुलिस इस मामले में विपिन के साले की तहरीर के बार हत्यारोपी भाई व फौजी, पिता, और फौजी की पत्नी व हत्या में प्रयुक्त तमंचे की तलाश कर रही है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments