- मारपीट, पुलिस ने चारों छात्रों का शांति भंग में किया चालान
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: लालकुर्ती क्षेत्र मेरठ कालेज में दारोगा के बेटे और उसके साथियों ने कालेज की छात्रो पर कमेंट कस दिया। छात्रा के सहपाठी ने विरोध किया तो उसे तीन छात्रों ने जमकर पीटा। मारपीट के दौरान कालेज में अफरातफरी मच गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चार छात्रों को हिरासत में लिया है।
आबूलेन निवासी बीए द्वितीय वर्ष की मेरठ कालेज की एक छात्रा अपने सहपाठी हिमांशु निवासी मवाना के साथ बैठी थी। इस बीच दारोगा के बेटे संयम चौधरी व उसके साथियों ने छात्रा पर कमेंट कस दिया। इस पर छात्रा और उसके साथी हिमांशु ने कमेंट छेड़छाड़ का विरोध किया। इस पर संयम चौधरी और उसके साथी हर्ष और शिवम बत्रा ने हिमांशु को घेर लिया और उसके साथ मारपीट कर दी।
कालेज में सरेआम मारपीट होते देख कालेज में हड़कंप मच गया। मारपीट की सूचना पर थाना लालकुर्ती पुलिस मौके पर पहुंची और चार छात्रों को हिरासत में ले लिया। उधर, पीड़ित छात्रा भी थाना लालकुर्ती पहुंची और छात्रों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया। आरोपी छात्रों को हिरासत में लिये जाने पर उनके अभिभावक थाना लालकुर्ती पहुंचे। थाने में काफी देर तक अभिभावक अपने बेटों को छुड़ाने का प्रयास करते रहे,
लेकिन थाना लालकुर्ती प्रभारी योगेन्द्र कुमार ने आरोपी छात्रों पर कार्रवाई करते हुए सभी का धारा 151 में चालान कर दिया। उधर, छात्रा के परिजन थाने पहुंचे और घटना के बारे में पुलिस को बताया। छात्रा ने छेड़छाड़ की बात सिरे से नकार दी। छात्रा की तरफ से छेड़छाड़ की बात से इनकार करते हुए बताया गया कि कुछ छात्रों में कहासुनी हो गई थी।