Monday, July 8, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutभावनपुर में छात्र की हत्या या फिर आत्महत्या ?

भावनपुर में छात्र की हत्या या फिर आत्महत्या ?

- Advertisement -
  • दोस्तों के साथ कोचिंग जा रहे छात्र की रास्ते में गोली लगने से संदिग्ध मौत

जनवाणी संवाददाता |

भावनपुर: शुक्रवार की शाम भावनपुर थाना क्षेत्र में दोस्तों के साथ कोचिंग के लिए निकले कक्षा 11वीं के छात्र की संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत हो गई। किशोर के दोस्तों के मुताबिक उसने कनपटी पर गोली मारकर जान दी है। वहीं, मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। साईं नगर निवासी देवेंद्र तेवतिया के 16 वर्षीय बेटे गगन ने इसी वर्ष जागृति विहार स्थित एक प्रतिष्ठित स्कूल से 10वीं की परीक्षा पास की थी। छात्र 11वीं कक्षा के साथ-साथ भोपाल विहार स्थित एक कोचिंग से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी भी कर रहा था। परिजनों के मुताबिक शुक्रवार की शाम गगन दोस्त युवराज और वार्तिक के साथ स्कूटी से कोचिंग गया था,

09 24

जिसके कुछ देर बाद गगन के दोस्तों ने उसके घर पर फोन करके बताया कि गगन ने गेसुपुर रोड पर स्कूटी से उतरकर खुद को गोली मार ली है। घटना की जानकारी मिलते ही छात्र के परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार के लोग और पुलिस मौके पर पहुंची। जहां सड़क किनारे गगन की लाश पड़ी थी। लाश के हाथ के पास ही पुलिस को एक तमंचा भी बरामद हुआ। गगन के दोस्त जहां घटना को आत्महत्या बता रहे हैं, वहीं परिवार के लोग हत्या का अंदेशा जता रहे हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।

पुलिस चौकी के पास ताबड़तोड़ फायरिंग से गूंज उठा फलावदा

फलावदा: स्विमिंग पुल पर दो पक्षों में दोपहर को हुई मारपीट का समझौता होने के बाद पुलिस चौकी के पास ताबड़तोड़ फायरिंग होने से अफरातफरी मच गई। फायरिंग करके आरोपी आराम से फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से कारतूस के कई खोखे तथा सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कब्जे में ली है। घटना के संबंध में थाने पर नामजद तहरीर दी गई है।

बातनौर मार्ग पर स्थित स्विमिंग पुल पर शुक्रवार को दोपहर कुछ युवक नहा रहे थे। बताया गया है कि उनमें मारपीट हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। बताया गया है कि कुछ देर बाद दोनों पक्षों का समझौता होने पर पुलिस ने एक पक्ष के दो लोग थाने से छोड़ दिए जबकि दूसरे पक्ष के युवक अभिषेक को रिहा नही किया। आरोप है कि उसकी रिहाई के एवज पुलिस पचास हजार रुपए की मांग कर रही थी।

11 23

सुविधा शुल्क के अभाव वह पुलिस की हिरासत में पड़ा रहा। परिजन युवक को थाने से छुड़ाने के लिए पुलिस के आगे गिड़गिड़ा रहे थे। इसी बीच कुछ हथियार बंद युवकों ने उसके घर हमला बोल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हथियारबंद युवकों ने पुलिस चौकी के कुछ ही फासले पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। अचानक फायरिंग होने से भगदड़ मच गई। लोग अपने-अपने घरों में छुप गए।आरोपी फायरिंग करते हुए जंगल के रास्ते फरार हो गए। किसी ने पुलिस को सूचना दी। थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई।

मौके से कई कारतूस के खोखे बरामद हुए हैं। पुलिस ने खोखे तथा घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कब्जे में ले ली है। इस संबंध में अभिषेक के परिजनों ने थाने पर एक युवक को नामजद करते हुए आधा दर्जन लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। कार्यवाहक थाना प्रभारी ओमवीर सिंह ने बताया कि मौके पर कारतूस के खोखे मिले हैं। फुटेज देखकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments