आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में आ रही है। एक बार फिर आमिर खान और करीना कपूर की जोड़ी नजर आएगी। इस फिल्म के जरिये नागार्जुन के बेटे और सामंथा जैसी खूबसूरत एक्ट्रेस के तलाकशुदा पति नागा चैतन्य बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। आमिर खान की एक फिल्म से दूसरी फिल्म के बीच काफी लंबा गैप होता है। ‘ठग्स आॅफ हिंदोस्तान’ की असफलता के बाद आमिर फिल्में चुनने के मामले में पहले के मुकाबले कहीं और ज्यादा सतर्क हो गए हैं। यही वजह है कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ को चुनने में उन्होंने काफी वक्त लिया। सूत्रों का दावा है कि इस फिल्म में आमिर खान एक अलग ही अवतार में नजर आएंगे, लेकिन फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद उनका ये अवतार काफी कुछ उनकी ही पिछली फिल्मों ‘पीके’ और ‘धूम 3’ के किरदारों से मेल खाता हुआ नजर आ रहा है। प्रस्तुत है आमिर खान के साथ की गई बातचीत के मुख्य अंश:
‘लाल सिंह चड्ढा’ कंपलीट हो चुकी है। अब इसके बाद कौन सा प्रोजेक्ट शुरू करने जा रहे हैं?
-‘लाल सिंह चड्ढा’ का प्रमोशन शुरू हो चुका है। फिलहाल तो इसमें काफी व्यस्त रहने वाला हूं, इसलिए इसकी रिलीज के बाद ही तय होगा कि आगे क्या करना है।
आपको लेकर पांच छह फिल्मों की चर्चा है। इस तरह की खबर है कि सबसे पहले आप रनबीर कपूर के साथ वाली फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे?
-फिलहाल तो मैं सिर्फ ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बारे में ही बात कर सकता हूं, इसलिए इसके बारे में ही यदि कुछ पूछना है तो मुझसे पूछिये।
‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर दावा किया जा रहा था कि इसमें आप एक अनोखे और अनदेखे लुक में नजर आएंगे लेकिन फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद यदि एक सिख केरेक्टर को अपवाद मान लिया जाए तो आपके इस किरदार की सारी बॉडी लैंग्वेज ‘पीके’ और ‘धूम 3’ के किरदारों के साथ मेल खाती नजर आ रही है?
-फिल्म में मेरा किरदार क्या और किस तरह का है, इस बात का अंदाजा सिर्फ फिल्म का ट्रेलर देखकर लगा पाना मुश्किल है। इसके लिए हर किसी को पूरी फिल्म देखनी होगी।
आपकी दूसरी फिल्मों की तुलना में, ‘लाल सिंह चड्ढा’ को बनने में ज्यादा वक्त लगा। इसकी वजह क्या थी?
-दरअसल फिल्म का सेटअप जिस तरह का था, उसके हिसाब से लोकेशन्स ढूंढने में ही हमें काफी वक्त लगा था। फिल्म को हमने देश भर में 100 से अधिक जगहों पर शूट किया, इसलिए इतना वक्त लगना स्वाभाविक था।
लेकिन कहा जा रहा है कि ‘ठग्स आॅफ हिंदोस्तान’ की नाकामी के बाद इस बार आप कोई कसर नहीं रहने देना चाहते थे। इसलिए फिल्म के कुछ सीन्स कई कई बार शूट किए गये, जिसकी वजह से फिल्म की शूटिंग में ज्यादा वक्त लगा?
-कसर तो हमने ‘ठग्स आॅफ हिंदोस्तान’ में भी कोई नहीं छोड़ी थी, लेकिन इसके बावजूद आॅडियंस को फिल्म उतनी पसंद नहीं आई। कौनसी फिल्म उन्हें पसंद आएगी और कौनसी नहीं, इसका हम सिर्फ अनुमान ही तो लगा सकते हैं लेकिन हमारा अनुमान हर बार सच साबित हो, यह जरूरी भी तो नहीं है।
थ्री ईडियट्स’ में करीना कपूर के साथ आपकी कैमिस्ट्री को आॅडियंस ने काफी पसंद किया था। क्या इस बार भी उम्मीद कर रहे हैं कि आपकी जोड़ी उसी तरह का जादू जगा पाएगी?
-तब से अब तक मैं और करीना दोनों ही काफी मैच्योर हुए हैं और हमारी यह मैच्योरिटी हमारे काम में भी नजर आएगी। हम उम्मीद कर रहे हैं कि हमारी यह फिल्म इस बार भी आॅडियंस को खूब एंटरटेन करेगी।
आपका बेटा जुनैद यशराज फिल्म्स की ‘महाराजा’ के साथ डेब्यू करने जा रहा है। इसे लेकर आप क्या सोचते हैं?
-‘महाराजा‘ को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं। वह एक बहुत बेहतरीन डायरेक्टर हैं। हमें उम्मीद है कि उनके हाथों जुनैद पूरी तरह महफूज है। जब मैंने बतौर एक्टर शुरुआत की थी, मुझमें ढेर सारी कमियां थीं।