जनवाणी ब्यूरो |
मेरठ: भाकियू कार्यकर्ता गन्ना मूल्य बकाया भुगतान को लेकर आज पश्चिमी यूपी के अलग-अलग शहरों में थानों का घेराव करते हुए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं मुजफ्फरनगर जनपद के तितावी थाने पर गन्ना भुगतान को लेकर चल रहे भारतीय किसान यूनियन के धरने में माइक को लेकर पदाधिकारी भिड़ गए।
धरने का संचालन करने को लेकर भाकियू जिला उपाध्यक्ष प्रवीन गोलियांन और जिला सचिव अमरजीत हैदरनगर के बीच मारपीट हो गई। इस दौरान भगदड़ मच गई। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है। वहीं कार्यकर्ताओं ने सीओ फुगाना राम मोहन शर्मा को ज्ञापन देकर धरना समाप्त कर दिया।
मेरठ में मवाना, सरधना और दौराला में भाकियू कार्यकर्ताओं का धरना जारी है। उधर, बिजनौर जनपद में जगह- जगह भाकियू कार्यकर्ताओं का धरना चल रहा है।
कार्यकर्ता थाने के बाहर धरने पर बैठे हैं। वहीं हल्दौर में भी भारतीय किसान यूनियन का धरना चल रहा है। धामपुर में एसडीएम कार्यालय परिसर में भी कार्यकर्ताओं का धरना जारी है।
शामली में भी भाकियू कार्यकर्ता विभिन्न मांगों को लेकर थानाभवन परिसर में धरने पर बैठे हैं। उधर, मेरठ में मवाना क्षेत्र के थाना परिसर में किसान यूनियन का धरना चल रहा है।
इस दौरान तहसीलदार अजय उपाध्याय व सीओ और मिल अधिकारियों के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ। कार्यकर्ता काफी समय से गन्ना भुगतान की मांग कर रहे हैं।
बता दें कि भाकियू जिलाध्यक्ष मनोज त्यागी ने रविवार को जानकारी दी थी कि सोमवार को पश्चिमी यूपी के जिलों में भाकियू कार्यकर्ता थानों का घेराव करेंगे। उन्होंने बताया था कि शुगर इंडस्ट्री किसानों का हजारों करोड़ का गन्ना मूल्य भुगतान दबाए बैठी है।