Friday, September 29, 2023
HomeDelhi NCRब्रेकिंग न्यूज़: जाने माने शास्त्रीय गायक पंडित जसराज नहीं रहे

ब्रेकिंग न्यूज़: जाने माने शास्त्रीय गायक पंडित जसराज नहीं रहे

- Advertisement -
  • अमेरिका में कार्डिएक अरेस्ट की वजह से 90 साल की उम्र में निधन

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: जाने माने शास्त्रीय गायक पंडित जसराज नहीं रहे। सोमवार को कार्डिएक अरेस्ट की वजह से उनका अमेरिका में निधन हुआ। 90 साल के जसराज पिछले कुछ समय से अपने परिवार के साथ अमेरिका में ही थे। उनका जन्म 28 जनवरी 1930 को हुआ था।

जसराज भारत के प्रसिद्ध शास्त्रीय गायकों में से एक थे। जसराज का संबंध मेवाती घराने से रहा। जसराज जब चार वर्ष उम्र में थे तभी उनके पिता पण्डित मोतीराम का देहांत हो गया था और उनका पालन पोषण बड़े भाई पंडित मणिराम के संरक्षण में हुआ।

पंडित जसराज ने संगीत दुनिया में 80 वर्ष से अधिक बिताए और कई प्रमुख पुरस्कार प्राप्त किए। शास्त्रीय और अर्ध-शास्त्रीय स्वरों के उनके प्रदर्शनों को एल्बम और फिल्म साउंडट्रैक के रूप में भी बनाया गया है। जसराज ने भारत, कनाडा और अमेरिका में संगीत सिखाया है। उनके कुछ शिष्य नामी संगीतकार भी बने हैं।

अंतरराष्ट्रीय खगोलीय संघ (IAU) ने 11 नवंबर, 2006 को खोजे गए हीन ग्रह 2006 VP32 (संख्या -300128) को पंडित जसराज के सम्मान में ‘पंडितजसराज’ नाम दिया था।

- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments