- प्रेमी युगल द्वारा आत्महत्या करने की सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप, मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची
- सूचना मिलने पर दोनों के परिजन भी घटना स्थल पर पहुंचे बताया जा रहा सोमवार दिन से थे गायब
जनवाणी संवाददाता |
कंकरखेड़ा: मुजफ्फरनगर के प्रेमी युगल ने कंकरखेड़ा के एक होटल में फांसी पर लटक कर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी होने पर पुलिस में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम एक्सपर्ट मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को भी दी। जिसके बाद बुधवार देर शाम तक उनके परिजन भी यहां पहुंच गए। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लग रही है।
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के कैलाशी अस्पताल वाली सर्विस रोड पर स्थित जेपी होटल में बुधवार शाम के समय मुजफ्फरनगर के रियावली नंगला गांव निवासी आमिर (25 वर्ष) पुत्र हाजी इकबाल और इसी गांव की साजिदा का शव पंखे से लटका मिला। दोनों का शव पंखे से लटका मिलने पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर अजय कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम भी जांच के लिए होटल पर पहुंच गई। पुलिस ने घटना की जानकारी युवक और युवती के परिजनों को दी। इसके बाद देर शाम तक परिजन भी घटना स्थल पर पहुंच गए।
आनन-फानन में पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मुजफ्फरनगर के रियावली नंगला निवासी एक युवक का कहना है कि आमिर और साजिदा में कुछ समय से आपसी संबंध थे। आमिर और साजिदा सोमवार को गांव से फरार हो गए थे। साजिदा के परिजनों ने आमिर के खिलाफ मुजफ्फरनगर के रतनपुरा थाने में अपहरण का मुकदमा बुधवार को दर्ज कराया था। बताया जा रहा है कि साजिदा और आमिर कंकरखेड़ा के जेपी होटल में बुधवार दोपहर करीब 12 बजे आए थे और शाम के समय दोनों का शव पंखे से लटका मिला।
पुलिस, होटल कर्मचारियों ने मीडिया कर्मियों को रोका
जेपी होटल में इस घटना के बाद जब मीडिया कर्मचारी घटना की कवरेज करने के लिए पहुंचे। तो होटल कर्मचारी मीडिया कर्मियों को रोकते रहे। पुलिस ने भी होटल कर्मचारियों का सहयोग दिया और मीडिया कर्मियों को रोकते रहे।
होटल मालिक खुद को बता रहा था पुलिस में
जिस समय मीडियाकर्मी कवरेज कर रहे थे तो होटल मालिक बार-बार मीडिया को रोकता है और खुद को पुलिस में बताते रहे।