Wednesday, May 14, 2025
- Advertisement -

Muzaffarnagar News: जूनियर क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए टीम में चयन, जनपद का नाम किया रोशन, परिवार में खुशी की लहर

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर के कस्बा बुढ़ाना के होनहार खिलाड़ी अरुणिम त्यागी उर्फ कृष त्यागी का प्रदेश स्तरीय जूनियर क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए क्रिकेट टीम में चयन हो गया है। कृष की इस सफलता ने जनपद का नाम रोशन किया है। कृष त्यागी की इस सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है तथा कस्बावासी भी गदगद है।

अध्यापक तरुण त्यागी के पुत्र अरुणिम त्यागी डीएवी इंटर कॉलेज बुढ़ाना में कक्षा 11 के छात्र हैं। बुढ़ाना कस्बे के क्रिकेट खिलाड़ी अरुणिम त्यागी का चयन उत्तर प्रदेश स्तरीय जूनियर क्रिकेट टीम में हुआ है। उसे यह उपलब्धि 3 वर्ष की कड़ी मेहनत के बाद मिली है। मुजफ्फरनगर जिले में खिलाड़ी खेल के क्षेत्र में नित नई उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं।

अरुणिम की माता संगीता त्यागी ने बताया कि बचपन से अरुणिम क्रिकेट का दीवाना रहा है। उसे दक्षिण अफ्रीका खिलाड़ी एबी डी विलियर्स से विशेष लगाव है, उसे खेलते देखकर अरुणिम का जोश जुनून में बदलता चला गया। अरुणिम के पिता तरुण त्यागी ने बताया कि उन्होंने भी कॉलेज स्तर तक क्रिकेट खेला है, वह उसके खेल पर बहुत बारीकी से ध्यान रखते हैं।

अरुणिम की लगन को देखकर उसे एमआई क्रिकेट अकादमी बुढाना में कोच मोहम्मद राहिल की देखरेख में कोचिंग के लिए भेजा गया, जहां पर उसने अपने कोच राहिल की देखरेख में क्रिकेट का ककहरा सीखा। इस बीच अरुणिम ने क्रिकेट की विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया।

खेल शिक्षक राकेश सरोहा ने बताया कि

अरुणिम के खेल शिक्षक राकेश सरोहा ने बताया कि जिले के बरला इंटर कॉलेज बरला में क्रिकेट का ट्रायल हुआ, जहां पर अरुणिम का चयन प्रदेश स्तरीय जूनियर क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए क्रिकेट टीम में हुआ। अरुणिम के चयन होने पर उनके स्कूल के प्रधानाध्यापक धर्मवीर सिंह जी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और सदैव आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया ।उनकी सफलता पर उनके सभी शिक्षक बहुत खुश है ,और उन्हें हृदय से आशीर्वाद दे रहे हैं।

अरुणिम ने अपनी सफलता का श्रेय अपने खेल शिक्षक राकेश सरोहा और अपने क्रिकेट कोच मोहम्मद राहिल व अपने बाबा दादी को दिया।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

PAK सीमा में फंसे BSF जवान की सकुशल वापसी, 504 घंटे बाद रिहा हुआ पीके साहू

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: पंजाब के फिरोजपुर में भारत-पाक...
spot_imgspot_img