Thursday, July 4, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh Newsयुवती की मौत का रहस्य गहराया, हत्या और आत्महत्या में उलझा मामला,...

युवती की मौत का रहस्य गहराया, हत्या और आत्महत्या में उलझा मामला, मृतका के खिलाफ दर्ज हुआ केस

- Advertisement -
  • तमंचे की गोली से कमरे में बिखरा मिला बीए की छात्रा का भेजा
  • परिजन बोले, सुनाई दी गोली की आवाज़, ऑनरकिलिंग की आशंका, मौके से सिम व तमंचा बरामद

जनवाणी संवाददाता |

फलावदा: थाना क्षेत्र अंतर्गत महलका गांव में मध्य रात्रि एक छात्रा का तमंचे की गोली से भेजा उड़ गया। खून के छीटों से कमरे को दीवार लाल हो गई। सीओ व थाना प्रभारी ने मय फोर्स मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम की लिए भिजवा दिया। यह सनसनीखेज वारदात अनसुलझी पहेली बनी है। वारदात को लेकर ऑनर किलिंग की आशंका जताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के ग्राम महलका में यह सनसनीखेज वारदात रात्रि करीब 11 बजे हुई लेकिन पुलिस को घटना की जानकारी अगले दिन हुई। उस वक्त मृतका हिना के परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए उसके लहूलुहान शव को दफनाने के लिए तैयारी कर रहे थे। ख़ामोशी से शव कब्रिस्तान ले जाने की तैयारी चल रही थी।

02 1

पुलिस को परिजनों ने बताया कि 19 वर्षीया हिना पुत्री रईसुद्दीन की रात को करीब 11 बजे गोली लगने से मौत हो गई है। परिजनों का दावा है कि घटना की जानकारी उन्हें उस वक्त हुई जब हिना सुबह अपने कमरे से बाहर नहीं निकली।

दरवाजे को अंदर की ओर धकेलकर खोला गया। परिजनों ने पुलिस को यह भी बताया कि रात को घर में हिना की मां तबस्सुम मौजूद नहीं थी, वह अपनी बहन के घर ग्राम नगली गई थी। जबकि मृतका का चाचा साजिद व पिता रईसुद्दीन के अलावा उसके बच्चे घर ही मौजूद थे। बड़ा बेटा दानिश दिल्ली बताया गया है। हिना एक कमरे में बेड पर मृत अवस्था में पड़ी थी। उसके सिर में गोली लगने से सिर के चीथड़े उड़ गए। दीवारें खून के छीटो से लाल हो गईं। मौके से एक सिम व 12 बोर का तमंचे बराबर हुआ है।

04 1

मौके पर पहुंचे सीओ मवाना सौरभ सिंह व फील्ड यूनिट ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। घटना को लेकर गांव में ऑनर किलिंग के साथ तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

थाना प्रभारी राजेश कंबोज ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

मृतका हिना के खिलाफ़ दर्ज हुआ अवैध तमंचे का केस

छात्रा हिना की तमंचे की गोली से हुई हृदय विदारक मौत के बाद थाना पुलिस ने उसके खिलाफ अवैध शस्त्र रखने का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस इस मामले को परिजनों के कथानानुसार आत्महत्या मानकर चल रही है, लेकिन यदि हिना ने गोली चलाकर आत्म हत्या ही की है तो उसके पीछे क्या कारण है? यह बड़ा सवाल है। घटना में प्रयुक्त तमंचा हिना के पास था, उसने तमंचे से गोली चलाकर आत्महत्या की है ऐसा उसके परिजनों तथा पुलिस का मानना है। मौके से बरामद तमंचा सील करके पुलिस ने हिना के खिलाफ शस्त्र अधिनियम का मुकदमा दर्ज किया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments