Tuesday, July 9, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutनाम ब्रांड, कपड़ा डुप्लीकेसी

नाम ब्रांड, कपड़ा डुप्लीकेसी

- Advertisement -
  • कीमत ब्रांडेड कपड़ों की, हाथ आ रहा मामूली कपड़ा
  • शहर में बड़े शोरूम से लेकर कपड़ा मार्केट में चल रहा गोरखधंधा

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: शहर में महंगे कपड़े खरीदने से पहले कई बार सोच लीजिये। कहीं ऐसा तो नहीं है कि ब्रांडेड कपड़ों के नाम पर साधारण कपड़े लेकर घर आ रहे हों। शहर में कपड़ों का बाजार काफी तेजी से बढ़ रहा है। जिस तरह से ब्रांड प्रोटक्शन कंपनियां शहर में लगातार छापा मार रही है। उससे साफ जाहिर है क्रांतिधरा में डुप्लीकेट और नकली सामान धड़ल्ले से खपाया जा रहा है।

गत वर्ष जनवरी में वेस्ट यूपी में अपनी अलग पहचान रखने वाले बिंदल शोरूम में नकली कपड़े बिकते हुए पकड़े गए थे। छापा मारने वाली कंपनी इस शोरूम में करीब दो महीने से नजर रख रही थी। शोरूम में कई बड़ी और नामी कंपनियों नकली ट्राउजर, टी शर्टस और अन्य कपड़े बेचे जा रहे थे। छापा मरने वाली कंपनी के पदाधिकारियों ने दावा किया था कि शोरूम से लाखों रुपये के ब्रांडेड कंपनी के दस लाख रुपये कीमत के नकली कपड़े बरामद हुए थे।

ब्रांड प्रोटेक्टर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड गुरुग्राम के निदेशक धीरेंद्र सिंह ने बताया था कि दो बड़े ब्रांड के लिए लिए उनकी कंपनी काम करती है। काफी समय से जानकारी मिल रही थी कि आबूलेन के बिंदल शोरूम पर नकली माल बिक रहा है। दोनों ब्रांड के अलावा अन्य ब्रांड के भी नकली माल जैसे स्वेटर और स्वेट शर्ट मिली थी। इस शोरूम की ब्रांच गाजियाबाद, लखनऊ, मुजफ्फरनगर और शामली के अलावा नई दिल्ली में भी हैं।

मुजफ्फरनगर में एडिडास कंपनी की टीम ने सदर बाजार में करीब 12 लाख रुपये के नकली रेडिमेड कपड़े बरामद किए थे। पूर्वा इलाही बख्श में रेमेंडस के नकली कपड़े बरामद किये गए। तीन दुकानदारों सैफुद्दीन, समीर और उमर की दुकान से दो लाख से ज्यादा कीमत के कपड़े नकली रेमेंडस के मिले थे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments