Monday, July 1, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutरैपिडएक्स स्टेशनों के साथ जोड़ें ब्रांड्स का नाम

रैपिडएक्स स्टेशनों के साथ जोड़ें ब्रांड्स का नाम

- Advertisement -
  • एनसीआरटीसी ने स्टेशनों के सेमी नेमिंग राइट्स के लिए आमंत्रित किए टेंडर

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: यदि आप देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन रैपिडएक्स के साथ अपने ब्रांड को प्रमोट करना चाहते हैं तो आप सीधे एनसीआरटीसी से जुड़ सकते हैं। इसके लिए एनसीआरटीसी ने सेमी नेमिंग/को-ब्रांडिंग राइट्स के तहत टेंडर आमंत्रित कर लिए है। वहीं, दूसरी ओर कमिश्नर आॅफ मेट्रो रेलवे (सेफ्टी) से अनुमोदन मिलने के बाद अब रैपिडएक्स के प्रायोरिटी सेक्शन पर ट्रेन को दौड़ाने के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है।

एनसीआरटीसी के अधिकारियों के अनुसार वो अपने यात्रियों को यात्रा का शानदार अनुभव कराने के उद्देश्य से विभिन्न विकल्पोें पर भी काम कर रहा है। अधिकारियों ने बताया कि एनसीआरटीसी ने फिलहाल कुछ रैपिडएक्स स्टेशनों के लिए सेमी नेमिंग/को-ब्रांडिंग राइट्स के लिए टेंडर निकाला है।

27 2

यह टेंडर अभी आनंद विहार, साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर और दुहाई रैपिडएक्स स्टेशनों के लिए है। इस टेंडर के अंतर्गत संबंधित ब्रांड्स को स्टेशन के नाम के पहले या बाद में अपना नाम लगाने का अधिकार होगा। इसके साथ साथ उक्त ब्रांड को स्टेशन की दीवारों तथा स्टेशन के प्रवेश एवं निकास द्वारों पर अपने प्रचार की अनुमति होगी तथा संबधित ब्रांड को रैपिडएक्स स्टेशनों पर अपने होर्डिंग्स लगाने का अधिकार भी होगा।

एनाउंसमेंट में भी ब्रांड जोड़ सकता है अपना नाम

एनसीआरटीसी अधिकारियों के अनुसार वो रैपिडएक्स ट्रेनों में अगले स्टेशन के लिए की जाने वाली घोषणा के साथ संबंधित को-ब्रांडेड नाम की घोषणा करने की पहल भी कर रहा है। इसके तहत एक ही समय में ट्रेन के अंदर यात्रा कर रहे यात्रियों को सम्बोधित करने की सुविधा होगी।

वर्चुअल स्टोर्स की सुविभा भी देगा एनसीआरटीसी

एनसीआरटीसी जल्दी ही नॉन फेयर बॉक्स रेवेन्यू के लिए कई अन्य पेशकश लेकर आ रहा है। इसके अन्तर्गत मीडिया राइट्स, स्टेशनों पर एफ एंड बी व रिटेल स्पेस, आॅफिस के फ्लोर्स, पोरिंग राइट्स, टेलिकॉम एक्सेस राइट्स तथा वर्चुअल स्टोर्स की सुविधाएं शामिल हैं। बताते चलें कि हाल ही में एनसीआरटीसी ने रैपिडएक्स कॉरिडोर पर ब्रांडिंग और विज्ञापन के अवसर तलाशने के लिए मीडिया उद्योग के साथ एक वार्ता का आयोजन किया था, जिसके बाद ही यह टेंडर निकाला गया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
4
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments