जनवाणी ब्यूरो |
रुड़की: राज्यसभा का नामांकन करने के बाद रुड़की पहुंचे वरिष्ठ भाजपा नेता नरेश बंसल का रुड़की नगर के भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों द्वारा लोक निर्माण विभाग अतिथि गृह में भव्य स्वागत किया गया।कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए नरेश बंसल ने कहा कि वह पूरे प्रदेश के विकास के लिए कार्य करेंगे।
पार्टी हाईकमान ने उन्हें जो बड़ी जिम्मेदारी दी है उसका पूरी निष्ठा से निर्वहन करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर वे पार्टी की रीती-नीतियों को मजबूत कर जन जन तक पहुंचाने के लिए भी कार्य करेंगे।उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य में भाजपा की सरकार जनकल्याण के लिए कार्य कर रही है तथा देश व प्रदेश तरक्की की राह में आगे बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि देश को एक ऐसा निडर और सशक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में मिला है,जिनके नेतृत्व में भारतवर्ष में पूरे विश्व में अपनी प्रतिष्ठा कायम की है।स्वागत करने वालों में मेयर गौरव गोयल,विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, रुड़की शहर विधायक प्रदीप बत्रा, झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल के अलावा पूर्व विधायक सुरेश चंद जैन, राज्य मंत्री कल्पना सैनी, रोहित साहू, पार्षद रमेश जोशी, वीरेंद्र गुप्ता, डॉक्टर नवनीत शर्मा, जेपी शर्मा, संजय कश्यप, विवेक चौधरी, प्रवीण संधू, अभिषेक चंद्रा, पूर्व राज्य मंत्री गौरव चौधरी, चेयरमैन रवि राणा, ऋषि पाल बालियान, चौधरी धीर सिंह, सुशील त्यागी, राजेश सैनी, विकास पाल, सागर गोयल, सुनीता गोस्वामी, प्रहलाद चौधरी, ललित मोहन अग्रवाल, प्रमोद चौधरी, संजीव त्यागी, आलोक सैनी, विभोर अग्रवाल, रजत गौतम, अनुराग कौशिक, सार्थक गोयल आदि अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।