Tuesday, May 6, 2025
- Advertisement -

लड़कियां जींस व लड़के हाफ पैंट पहनने से बचें: नरेश टिकैत

  • लड़कियों और लड़कों को अपनी भारतीय संस्कृति के अनुसार पहनने चाहिए कपड़े
  • केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार गन्ना पेराई सत्र से पहले करें किसानों का बकाया गन्ना भुगतान

जनवाणी संवाददाता ।

बागपत: नगर के दिल्ली रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में पहुंचे भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि युवाओं को भारतीय संस्कृति को अपनाकर अपना पहनावा बदलना चाहिए। आजकल लड़कियों ने जींस व लड़कों ने हाफ पैंट पहनने का फैशन बना लिया है, जो पूरी तरह से गलत है। इसलिए दोनों को अपना पहनावा बदलते हुए भारतीय संस्कृति के अनुसार कपड़े पहने। वहीं उन्होंने केन्द्र व भाजपा सरकार से गन्ना पेराई सत्र शुरू करने से पहले किसानों का बकाया गन्ना भुगतान कराने व गन्ना मूल्य बढ़ाकर घोषित करने की मांग की, ताकि किसानों को किसी भी तरह की दिक्कत न उठानी पड़े।

प्रेसवार्ता करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार ने चुनाव के समय किसानों को खुशहाल करने का वादा किया था, लेकिन जब सत्ता में आयी तो किसानों को खुशहाल करना भूल गयी और उनका बर्बाद करना शुरू कर दिया। किसानों ने जिस तरह से भाजपा को सत्ता में बैठाया था वह उसी तरह से उसको उतार भी सकते है।

किसानों के दम पर ही यहां सरकार बनती है। कहा कि सरकार को चीनी मिल पेराई सत्र शुरू करने से पहले किसानों का बकाया गन्ना भुगतान करना चाहिए, ताकि किसानों को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े। वहीं प्रदेश में बढ़ रही हत्या, लूट व डकैती, गैंगरेप जैसी घटना की कड़े शब्दों में निंदा की। प्रदेश सरकार गोवंश को रखने के लिए तीस रुपये दे रही है, जिससे उनका एक समय का भी भोजन नहीं आता है।

सरकार को गोवंश के लिए कम से कम 250 से 300 रुपये प्रति पशु देने चाहिए, ताकि उनक ठीक से पालन हो सकें। इन गोवंश ने किसानों की फसल को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है, जिससे किसान काफी परेशान है। कहा कि आज के दौर में लड़कियों ने जींस पहनना व लड़कों हाफ पेंट पहननी शुरू कर दी, जो भारतीय संस्कृति को भूलना है।

क्योंकि जिस तरह का पहनावा पहले था वह अब नहीं रहा, क्योंकि युवा संस्कारविहीन होते जा रहे है। इसलिए लड़कियों व लड़कों को अपना पहनावा बदलना होगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रताप गुर्जर, नगर अध्यक्ष प्रदीप गुर्जर, इंद्रपाल, हिम्मत सिंह, कुलदीप, अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।

‘गांव की युवतियों ने जींस पहनना छोड़ा’

मुजफ्फरनगर: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने जानकारी देते हुए कहा कि पाश्चात्य संस्कृति से हमारे देश के युवक-युवती प्रभावित हो रहे हैं, जिसके चलते हैं उन्हीं की तरह रहना चाहते हैं और आज आलम यह है के गांव के युवक भी हाफ पैंट पहनकर गांव में घूम रहे हैं।

पाश्चात्य संस्कृति ने हमारे देश की संस्कृति को प्रभावित कर दिया है। युवकों के हाफ पैंट पहनकर गांव में घूमने से गांव का माहौल प्रभावित हो रहा है, जिसे गांव के जिम्मेदार लोग कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे, इसीलिए पंचायत में निर्णय लिया गया है कि गांव के युवकों को हाफ पेंट पहनने से रोका जाए।

उन्होंने कहा कि इससे पूर्व में पंचायत में गांव की युवतियों को जींस पहनने से रोका गया था। गांव की युवतियों ने अपने बड़ों का मान रखते हुए जींस पहनना छोड़ दिया है, जो एक बहुत अच्छा कदम है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि युद्ध की तरह गांव के युवक भी अपने बुजुर्गों का मान रखेंगे और हाफ पेंट का त्याग करेंगे, जिससे गांव के संस्कृति को बचाया जा सके।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

UP Cabinet Meeting में बड़े फैसले,पार्किंग नियम लागू, ट्रांसफर नीति में भी बदलाव

जनवाणी ब्यूरो |यूपी: आज मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार...

Bijnor News: MR की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका,पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा

जनवाणी संवाददाता |किरतपुर: थाना किरतपुर क्षेत्र के जीवन सराय...
spot_imgspot_img