Friday, May 2, 2025
- Advertisement -

नरेश टिकैत ने कह दी ऐसी बात: मच गया हाहाकार, देखें वीडियो

  • भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भाजपा नेता की तेरहवीं पर दिया विवादित बयान
  • जाट बिरादरी के युवाओं को कहा कि हो चुके हैं बेलगाम

मुख्य संवाददाता |

बागपत: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि आज के समय में करनी और कथनी में अंतर हो गया है। जाट बिरादरी बेलागम हो गई है। सबसे अधिक अपराध इसी बिरादरी में हो रही है।

शर्म आती है हमें यह कहने में कि हम जाट बिरादरी से हैं। जाट बिरादरी का युवा आज अपने आप को राजकुमार मानता है। वह गलत राह पर चल रहा है। हम सभी को राजनीतिक दलों को भूलकर आगे आना होगा और समाज को बचाना होगा।

भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत सोमवार को बागपत जनपद के छपरौली कस्बे में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय खोखर की तेरहवीं में आए थे। शोक सभा में उन्होंने संजय खोखर को श्रद्धांजलि दी और कहा कि अपराधियों को जो राजनीतिक संरक्षण दिया जा रहा है उसका खामियाजा आज भुगत रहे हैं।

दस लोग एक जगह एकत्र होते हैं और अच्छी-अच्छी बाते करते हैं, लेकिन करनी और कथनी में बहुत अंतर आ गया है। गलत व्यक्तियों की पीठ थपथपाई जाती है। उन्होंने कहा कि एक बिरादरी का नाम वह नहीं लेंगे, लेकिन हकीकत यह है कि जिस बिरादरी से हम आते हैं वह बेलगाम हो गई है।

शर्म आती है हमें यह कहते हुए कि हम जाट बिरादरी से हैं। जितने भी अपराध हो रहे हैं वह इसी बिरादरी में हो रहे हैं। 95 से 98 प्रतिशत इसी बिरादरी में हो रहे हैं।

इस बिरादरी का विश्वास दूसरे लोगों में उठता जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी बातें किसी को अच्छी लगती है और किसी को चुभती भी हैं, लेकिन वह समाज को लेकर जरूर कहेंगे।

आज का युवा बेलगाम हो गया है। 200 रुपये की शराब तो पी लेंगे, लेकिन पांच रुपये बस में किराया नहीं देंगे। वहां भी जाट बिरादरी का ही नाम आता है। नरेश टिकैत ने कहा कि चोर की सीढ़ी पकड़ने वाला भी उतना ही दोषी होता है जितना चोर होता है। पता नहीं आगे किस-किसका समय आएगा?

हम सभी को संभलना होगा। क्षेत्र के जिम्मेदार लोग इस ओर आगे आएं और पार्टियों को भूलकर समाज को बचाने का काम करें। बागपत जनपद हत्याओं में सबसे ऊपर है।

पता नहीं यहां क्या कारण है, जो इतने कत्ल होते हैं? सात-आठ दिन में खबर आ ही जाती है कि बागपत में कत्ल हो गया। उन्होंने कहा कि संजय खोखर ने अच्छे कार्य किए हैं। किसी को झूठे मुकदमों में न फंसाया जाए। उन्होंने कहा कि हमारे बुजुर्गों ने समाज का ताना बाना बुनकर यहां तक पहुंचाया है, लेकिन आज का युवा बेलगाम हो चुका है।

वह अपने आप को आज के राजकुमार मानते हैं। घर में अभिभावक भी यही सोचने लगे हैं कि किसी के साथ झगड़ा हो जाए तो उनकी संतान साथ में हथियार लेकर चले जो कि बेहद गलत है।

हम सभी को प्रण करना होगा कि गलत कार्य करने वालों का साथ नहीं देंगे और बेलगाम हो चुके युवाओं को रोकने का काम करेंगे। ऐसी नौबत न आए कि इस तरह की श्रद्धांजलि सभा में एकत्र होना पड़े। क्षेत्रवासियों को अच्छे कार्यों के लिए आगे आना होगा। समाज को बचाना होगा। युवाओं को अच्छे संस्कार देने होंगे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: पुलिस ने गोमांस के साथ महिला को किया गिरफ्तार, दो आरोपी फरार

जनवाणी संवाददाता | चांदपुर: पुलिस को मिली मुखबिर की सूचना...

Bijnor News: हवा व बारिश ने बदला मौसम का मिजाज, बागवानों की बढ़ी चिंता

जनवाणी संवाददाता | बिजनौर: जिले में गुरूवार को अचानक मौसम...

Meerut News: एक राष्ट्र एक चुनाव का सपना भाजपा शीघ्र करेगी पूरा : दिनेश शर्मा

जनवाणी संवाददाता | रोहटा: रासना के श्री शालिग्राम शर्मा स्मारक...

Meerut News: ट्रक की टक्कर से इकलौते बेटे की मौत, साथी घायल

जनवाणी संवाददाता | जानी खुर्द: जानी थाना क्षेत्र में गुरुवार...
spot_imgspot_img