Thursday, May 29, 2025
- Advertisement -

सड़कों पर जलभराव की समस्या बनी नासूर

  • बच्चा पार्क के निकट सप्ताह भर में दूसरी बार फटी टंकी की पाइप लाइन

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: शहर में टंकी के पाइप लाइन के फटने एवं लीकेज के कारण सड़कों पर जलभराव की समस्या लगातार बनी हुई है। वहीं दूसरी तरफ भाजपा के बागपत रोड स्थित क्षेत्रीय कार्यालय से चंद कदम की दूरी पर जो जलभराव की समस्या बनी है, उसका समाधान नहीं हो पा रहा है। स्थानीय लोगों के साथ ही राहगीरों के लिये यह जलभराव की समस्या नासूर बनी हुई है। लोगों का कहना है कि जलभराव की समस्या को लेकर निगम में भी कई बार शिकायत की, लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं है। जबकि इस जलभराव से होकर हर रोज भाजपा के बडे पदाधिकारी एवं प्रशासन के तमाम आला अधिकारी भी गुजरते हैं।

महानगर में बच्चा पार्क से लेकर छतरी वाले पीर तक दर्जनभर जगहों पर सड़क में जगह-जगह पाइप लाइन के फटने/लीकेज की समस्या के कारण गड्ढे बने हुये हैं। आये दिन एक न एक गड्ढे में लीकेज की समस्या बनी रहती है। एक सप्ताह भर में ही दो तीन जगहों पर फिर से दोबारा से टंकी के लीकेज के कारण जलभराव की समस्या खड़ी हो गई। शुक्रवार को भी सड़क की खुदाई कर उसमें लीकेज को रोकने के लिये नगर निगम की टीम जुटी रही। इस दौरान सड़क पर जलभराव हो गया। इस दौरान स्थानीय लोगों के साथ राहगीरों को भी परेशानी पैदा हो गई।

15 32

वहीं, छतरी वाले पीर के निकट भी टंकी के पाइप के लीकेज होने पर सड़क पर जलभराव की समस्या पैदा हो गई। महानगर में एक दो जगह नहीं बल्कि दर्जनभर से अधिक ऐसी जगह हैं, जहां पर इस तरह की समस्या बनी हुई है। वहीं, दूसरी तरफ हापुड़ रोड के निकट सड़क पर जलभराव की समस्या हो या फिर नौचंदी मेला परिसर के निकट जलभराव की समस्या लोग खासे परेशान हैं। वहीं दूसरी तरफ बागपत बाइपास पर भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय से चंद कदम की दूरी पर सड़क पर हुये जलभराव की समस्या करीब तीन माह से अधिक समय से बनी हुई है।

इस जलभराव के बीच से होकर न जाने कितने भाजपा नेता एवं पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी गुजरते हैं। ऐसा नहीं है कि निगम के अधिकारियों को इस जलभराव की समस्या के बारे में जानकारी न हो, लेकिन वह जानबूझकर भी न जाने क्यों अंजान बने हैं। वह इस जलभराव की समस्या से निजात नहीं दिलवा पा रहे हैं। जानकारी करने पर मामला संज्ञान में नहीं होने की बात कहकर पल्ला झाड़कर इतिश्री कर लेते हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

LIC का तगड़ा मुनाफा: चौथी तिमाही में ₹19,000 करोड़, शेयर बाजार में आई बहार!

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img