Thursday, March 27, 2025
- Advertisement -

कार, कुर्सी, बाइक बने निर्दलियों की पसंद

  • महापौर और पार्षद प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटन का काम पूरा

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: नगर निगम चुनाव में उतरे महापौर और पार्षद प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटन का काम शुक्रवार को पूरा हो गया। इस बीच जहां राजनीतिक दलों के लिए अधिकृत चुनाव चिह्न औपचारिक रूप से उनके प्रत्याशियों को आवंटित किए गए। वहीं, चुनावी समर में उतरे निर्दलीय प्रत्याशियों में अधिकांश को उनकी पसंद के मुताबिक सिंबल मिल गए। पार्षद पद के उम्मीदवारों की अगर बात की जाए तो अधिकांश ने उगता सूरज, खजूर का पेड़, कार, कुर्सी और बाइक के चुनाव चिह्न को अपनी पसंद बनाया है।

राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश की ओर से नगर निगम नगर पालिका और नगर पंचायत नगर पंचायत में मेयर, पार्षद, अध्यक्ष और सदस्य पदों के लिए 42 मुक्त प्रतीक चुनाव चिह्न निर्धारित किए हैं। जिनमें अस्त्र-शस्त्र के रूप में त्रिशूल से लेकर, कुल्हाड़ी, बंदूक, तरकस और तोप तक शामिल हैं। जबकि खाने के सामान में खजूर का पेड़, इमली, सेब, गाजर, केला, धान का पौधा, पत्तियां, भुट्टा आदि को रखा गया है। ताला-चाबी, ड्रम, डमरू, ढोलक, घंटी आदि यंत्र भी शामिल हैं।

इनके अलावा गुलाब, किताब, कलम-दवात, कार, कुर्सी, बाइक, ओखली, चश्मा, तराजू, गमला, छाता, फावड़ा, बैलगाड़ी आदि चुनाव चिह्न भी उपलब्ध कराए गए हैं। निर्वाचन अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार यूट्यूब निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपनी पसंद के मुताबिक उगता सूरज, खजूर का पेड़, बाइक, कार, कुर्सी जैसे प्रतीक चुनाव चिह्न को वरीयता दी है। जिनमें से लगभग सभी को उनकी पसंद के मुताबिक चुनाव चिह्न आवंटित भी हो गए हैं। सहायक निर्वाचन अधिकारी ने बताया चुनाव चिह्न आवंटन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद बैलट पेपर छपवाने का काम शुरू करा दिया गया है।

महापौर पद के प्रत्याशी और उनके चुनाव चिह्न

नगर निगम महापौर पद के लिए चुनाव मैदान में उतरे सभी 15 प्रत्याशियों ने शुक्रवार को निर्वाचन कक्ष पहुंचकर सिंबल प्राप्त किए। राजनीतिक दलों को औपचारिक रूप से और निर्दलीय प्रत्याशियों को उनकी मांग और उपलब्धता के आधार पर चुनाव चिह्न का आवंटन किया गया। इननका विवरण इस प्रकार है-

नाम प्रत्याशी पार्टी चुनाव चिह्न

हरिकांत अहलूवालिया भारतीय जनता पार्टी कमल का फूल

सीमा प्रधान समाजवादी पार्टी/आरएलडी गठबंधन साइकिल

ऋचा चौधरी आम आदमी पार्टी झाड़ू

हशमत अली बहुजन समाज पार्टी हाथी

नसीम कुरैशी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस हाथ

कैसर अब्बास इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग सीढ़ी

मो. अनस एआईएमआईएम पतंग

शकील मलिक नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी घड़ी

अमीर अहमद सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी छड़ी

अफजाल बहुजन महा पार्टी सेब

सुरेंद्र सिंह निर्दलीय कुर्सी, डायनिंग टेबल

मुक्ता सिंह निर्दलीय पहिया

अनमोल निर्दलीय जीप

प्रदीप कुमार निर्दलीय पानी का नल

विकास मावी निर्दलीय रेल का इंजन

चुनाव चिह्न लेने को देर शाम तक डटे रहे प्रत्याशी

शुक्रवार को चुनाव चिह्न आवंटन के लिए कलक्ट्रेट में दिन भर प्रत्याशियों का जमावड़ा रहा। इस बीच अधिकतर कक्षों में दोपहर बाद तक सिंबल उपलब्ध करा दिए गए। जबकि कुछ जगह यह प्रक्रिया शाम तक जारी रही। डीएम न्यायालय में महापौर पद के प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित करने की प्रक्रिया पूर्वान्ह 11 बजे से शुरू कर दी गई। इस बीच नगर निगम के महापौर प्रत्याशी हरिकांत अहलूवालिया ने निर्वाचन कक्ष पहुंचकर आरओ से पार्टी के अधीकृत चुनाव चिह्न कमल के फूल को औपचारिक रूप से प्राप्त किया।

इस अवसर पर राज्यमंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, महानगर चुनाव प्रभारी सुरेश जैन रितुराज, भाजपा नेता कमलदत्त शर्मा, महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल सहित अन्य प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे। वहीं, राजनीतिक पार्टी सपा-गठबंधन प्रत्याशी सीमा प्रधान को साइकिल, आम आदमी पार्टी प्रत्याशी ऋचा चौधरी को झाड़ू, बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी हशमत अली को हाथी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस प्रत्याशी नसीम कुरैशी को हाथ, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग प्रत्याशी कैसर अब्बास को सीढ़ी, एआईएमआईएम प्रत्याशी मो. अनस को पतंग, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी शकील मलिक को घड़ी, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी प्रत्याशी अमीर अहमद छड़ी, बहुजन महा पार्टी अफजाल को सेब चुनाव चिह्न आवंटित किए। जबकि निर्दलीय प्रत्याशियों में सुरेंद्र सिंह को कुर्सी-डायनिंग टेबल, मुक्ता सिंह को पहिया, अनमोल को जीप, प्रदीप को पानी का नल और विकास मावी को रेल का इंजन सिंबल मिला है।

दो वार्ड में लाटरी सिस्टम से आवंटित हुए चुनाव चिह्न

पार्षद पद के लिए नगर निगम के वार्ड-22 में उगता सूरज चुनाव चिह्न लेने के लिए दो प्रत्याशी परमानन्द और लालमन सिंह अड़ गए। निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों ने ही अपनी पहली पसंद उगता सूरज को बताते हुए इसी चुनाव चिह्न को आवंटित करने की जिद पकड़ ली। आखिरकार दोनों के नाम लिखकर पर्ची डाली गई। जिसमें परमानन्द का नाम आने के आधार पर उगता सूरज चुनाव चिह्न उन्हें दे दिया गया।

जबकि लालमन सिंह को दूसरा चुनाव चिह्न देकर संतुष्ट किया गया। इसी प्रकार वार्ड-88 में सलमा और जाहिदा दोनों ने खजूर के पेड़ की डिमांड रखी। इन दोनों के बीच लाटरी सिस्टम को अपनाया गया, जिसमें खजूर का पेड़ सलमा के हिस्से में आया। ऐसे में जाहिदा को कार देकर संतुष्ट किया गया। वार्ड-64 में भी उगता सूरज दो प्रत्याशियों की पहली पसंद बना। हालांकि बाद में दोनों ने आपसी सहमति के आधार पर चुनाव चिह्न आवंटन करा लिए।

भाजपा ने 395 मुस्लिम उम्मीदवारों को दिया टिकट

स्थानीय निकाय चुनावों में भाजपा ने 395 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट देकर यह साबित कर दिया है कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो सबका साथ सबका विकास के नारे पर सच्चाई से अमल करती है। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य काजी शादाब ने बताया कि इन चुनावों में पार्टी ने एक बार फिर से धर्मनिरपेक्षता का परिचय दिया है।

प्रेस को जारी अपने एक बयान में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पसमांदा समाज के लोगों को लगातार आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि केन्द्र सरकार की गरीबों के कल्याण हेतु जितनी भी योजनाएं चल रही हैं उन सभी में भी मुसलमानों को बराबर का लाभ मिल रहा है। उन्होंने मुसलमानों से अपील की कि वो अब अपना फर्ज निभाएं और यूपी के स्थानीय निकाय चुनावों में भाजपा को जिताएं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: टिमकिया में एक व्यक्ति का फांसी पर लटका मिला शव, हत्या की आशंका

जनवाणी संवाददाताजानीखुर्द: बुधवार की सुबह टिमकिया गांव के जंगल...

Bijnor News: रामगंगा पोषक नहर में तैरता मिला अधेड़ का शव, सनसनी

जनवाणी टीम ।नूरपुर/गोहावर: दौलतपुर चौकी के नजदीक बह रही।...
spot_imgspot_img