Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
Homeजनवाणी विशेषराष्ट्रीय चाय दिवस 2023 आज, इन चीजों को डालकर बनाएं 'स्पेशल टी'

राष्ट्रीय चाय दिवस 2023 आज, इन चीजों को डालकर बनाएं ‘स्पेशल टी’

- Advertisement -

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आज ​रविवार 21 मई को राष्ट्रीय चाय दिवस है। यह देशभर में मनाया जा रहा है। आपको बता दें कि, भारत के लोग चाय को बेहद पंसद करते हैं। सुबह की चाय, मिड-मॉर्निंग चाय, शाम की चाय और रात की चाय…यह सबकी फेवरेट होती है। कोई गेस्ट आ जाए तो चाय, आप किसी के घर जाएं तो चाय। दरअसल, इंडिया के लोगों के लिए चाय उनका मूड फ्रेश करती है।
चाहे सिर दर्द हो या कोई तनाव चाय उनका सबसे बेस्ट सोल्यूशन है।

ज्यादातर लोग सिर्फ दूध, चीनी, अदरक और चाय पत्ती की मदद से चाय तैयार करते हैं। लेकिन आज हमारे पास कुछ ऐसी भी चीजें है जिन्हें चाय में डालकर आप उसका स्वाद कई गुना बढ़ा सकते हैं। तो अगर आज चाय में कुछ डिफरेंट स्वाद लाना चाहते हैं तो, एक बार आप जरूर ट्राई करें।

गुड की चाय

28 14

यदि आज चीनी की जगह गुड चाय में इस्तेमाल करेंगे तो यह आपके शरीर के लिए भी काफी फायदेमंद रहेगा।

काला नमक

29 12

जिसका गला बैठा हुआ है, और ठीक नही हो रहा है तो, काले नमक का चाय में इस्तेमाल करना काफी ठीक रहता है।इस चाय से आपका गला ठीक हो जाएगा।

काली मिर्च

30 13

अगर आपका गला खराब है तो काली मिर्च डाल कर अपनी चाय बनानी चाहिए। इससे स्वाद तो बढ़ेगा ही साथ ही गला भी ठीक हो जायेगा।

चाय का स्वाद बढ़ाए इलायची

27 11

यह तो आप भी जानते है कि, इलायची आपकी चाय का स्वाद बढ़ाने में काफी हद तक मददगार होती है। आप इसे रेगुलर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

पुदीना एक बेहतर विकल्प

31 15

चाय में ताजगी का एहसास कराने के लिए पुदीना एक बेहतर विकल्प है। चाय में पुदीना की कुछ पत्तियां इसके स्वाद को कई गुना बढ़ा सकती हैं।

चाय में लौंग

32 12

सर्दी और जुकाम से परेशान चल रहे लोग चाय में लौंग डाल कर पी सकते है। इससे आपकी चाय का स्वाद कई गुना बढ़ जाएगा।

चाय में थोड़ी सी हल्दी

33 10

अंदरूनी दर्द के लिए चाय में थोड़ी सी हल्दी मिलाकर पी सकते हैं। इससे चाय का स्वाद भी बढ़ जाता है

दालचीनी

34 8

चाय बनाते समय अगर आप सीमित मात्रा में दालचीनी डालेंगे तो इससे आपको काफी फायदा मिलेगा। चाय बनाते समय इसकी मात्रा का जरूर ध्यान रखें।

एक चक्रफूल

35 9

एक कप चाय में एक चक्रफूल उसका स्वाद बढ़ाने के लिए काफी होता है। अगर आप इसे डालकर चाय पीने लगेंगे तो आपको इसकी आदत भी पड़ सकती है।

केसर

36 8

केसर आपकी चाय के स्वाद को कई गुना बढ़ाने में मददगार है। चाय में दो से तीन केसर के धागे ही इसका स्वाद बदल सकते हैं। ये काफी फायदेमंद भी होती है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments