फीचर न्यूज |
इस दिन रखा जाएगा महाष्टमीव्रत, नवमी, दशमी की तिथि को लेकर न हों कंफ्यूज शारदीय नवरात्रि की धूम पूरे देश में है। इस बार अष्टमी और नवमी एक दिन होने के बावजूद भी भक्तों को देवी मां की आराधना के लिए पूरे 9 दिन मिलेंगे।
इन नवरात्रो में अष्टमी तिथि का प्रारम्भ 23 अक्टूबर को सुबह 06.57 बजे होगा, अगले दिन शनिवार 24 अक्टूबर को सुबह 06.58 बजे तक अष्टमी रहेगी। ऐसे में महाष्टमी व्रत 23 अक्टूबर शुक्रवार को रखा जाएगा। इस दिन महागौरी की पूजा का विधान है।
इस साल महानवमी तिथि 24 अक्टूबर को सुबह 06.58 बजे शनिवार से अगले दिन 25 अक्टूबर रविवार सुबह 07.41 बजे तक रहेगी। इस दिन मां सिद्धिरात्रि की पूजा होती है। नवमी के दिन 09 दिनों का उपवास रखने वाले भक्त व्रत खोलते हैं। दशमी, दशहरा, दशमी तिथि का प्रारम्भ 25 अक्टूबर को सुबह 07.41 बजे के बाद होगा जो 26 अक्टूबर को सुबह 09.00 बजे तक रहेगी।
दशहरा पर्व 25 अक्टूबर दिन रविवार को सांध्य में मनाया जाएगा। सभी भक्त याद रखें जिन भक्तों के यहां अष्टमी को कन्या पूजन होता है वह 22 अक्टूबर को व्रत रखें और 23 अक्टूबर शुक्रवार को अष्टमी के दिन कन्या पूजन करें। वैसे 22 अक्टूबर को सूर्य उदय के वक्त षष्ठी तिथि समाप्त हो रही थी और सप्तमी तिथि का प्रारम्भ हो गया, इसलिए 22 अक्टूबर को षष्ठी और सप्तमी दोनों नवरात्रों का पूजन-व्रत होगा। जिन भक्तों के यहां नवमी के दिन कन्या पूजन होता है वह सभी भक्त अष्टमी को व्रत रखें और 23 व 24 अक्टूबर को नवमी के दिन कन्या पूजन करें।
वीरेंद्र ऋषि ज्योतिषविद
श्री साईं ज्योतिष केंद्र सदर व नौचंदी रोड मेरठ
संपर्क सूत्र: 9837336756