Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutएनसीसी कैडेट्स पर देश की रक्षा की जिम्मेदारी: चौहान

एनसीसी कैडेट्स पर देश की रक्षा की जिम्मेदारी: चौहान

- Advertisement -
  • कैंप कमांडेंट कर्नल ने एनसीसी कैडेट्स को बी और सी सर्टिफिकेट की बताई महत्ता

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: 22 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-264 में कैंप कमांडेंट कर्नल महेश चौहान ने एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है। अनुशासन के साथ कड़ी मेहनत ही सफलता का मूल मंत्र है। एनसीसी कैडेट्स को बी व सी सर्टिफिकेट की महत्ता बताई तथा कैडेट्स को मेहनत के साथ सीखने के लिए प्रोत्साहित किया।

19 24

यही एनसीसी कैडेट्स आगे चलकर सेना में भर्ती होते हैं और देश की सीमा पर तैनात रहकर देश की रक्षा करते हैं। कैंप में विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे कि भाषण प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, टग आॅफ वॉर, समूह गान ,समूह नृत्य, एवं गार्ड आॅफ आॅनर इत्यादि में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रथम, द्वितीय व तृतीय एनसीसी कैडेट्स को कैंप कमांडेंट कर्नल महेश कुमार चौहान व डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल आदित्य चौधरी ने 18 गोल्ड, 12 सिल्वर व 12 ब्रोंज मेडल तथा 16 ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments