Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMeerutएनसीईआरटी ने बरामद किताबों को नकली बताया

एनसीईआरटी ने बरामद किताबों को नकली बताया

- Advertisement -
  • संजीव गुप्ता समेत चार के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: 60 करोड़ रुपये की एनसीईआरटी घोटाले के मुख्य आरोपी भाजपा नेता संजीव गुप्ता और सचिन गुप्ता समेत चार आरोपियों के खिलाफ कोर्ट ने गिरफ्तारी जारी कर दिये है। वहीं एनसीईआरटी ने साफ कह दिया है कि बरामद 15 लाख किताबों से उनका कोई वास्ता नहीं है। किताबें पूरी तरह से नकली है।

एनसीईआरटी की फर्जी किताब के प्रकरण में न्यायालय स्पेशल सीजेएम मेरठ ने संजीव गुप्ता, सचिन गुप्ता, नफीस खान व विकास त्यागी के गिरफ्तारी वारंट जारी किए है।

अभी हाल में थाना परतापुर क्षेत्र में एसटीएफ की टीम ने संजीव गुप्ता द्वारा चल रही फर्जी किताबो के रैकेट का पदार्फाश किया था तथा मौके से ये सभी लोग फरार हो गए थे इसी के चलते न्यायालय ने सभी आरोपियों के गिरफ्तारी वारंट जारी किए है।

वहीं, परतापुर पुलिस ने एनसीईआरटी से बरामद 15 लाख किताबों के बारे में सवाल पूछा था कि क्या किताबें उनके आर्डर पर छापी गई है। इस पर एनसीईआरटी की तरफ से विवेचक को जबाव मिला है कि बरामद किताबों से कोई वास्ता नहीं है और सारी किताबें नकली है।

इंस्पेक्टर आनंद मिश्रा ने बताया कि एनसीईआरटी के जबाव को विवेचना में शामिल कर लिया जाएगा। अब आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

एडीजी से मिले कांग्रेसी

जिला कांग्रेस कमेटी का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष अवनीश काजला के नेतृत्व में अपर पुलिस महानिदेशक से एनसीईआरटी की नकली किताबें छापने वाले भाजपा नेताओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग को लेकर मिला।

25 अगस्त की जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला कांग्रेस कार्यालय से भाजपा कार्यालय तक हजारों कार्यकर्ताओं के साथ विशाल मार्च आयोजित किया था, तब सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी ने नकली किताबें छापने वालों भाजपा नेताओं सहित सभी दोषियों को तीन दिन के अंदर गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया था। लगभग एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी मुख्य अभियुक्त सहित अन्य सभी दोषी पुलिस की पकड़ से दूर है।

प्रतिनिधिमंडल प्रवक्ता हरिकिशन अम्बेडकर, सलीम खान, नवनीत नागर, एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष रोहित राणा, राकेश कुशवाहा, सेवादल के जिलाध्यक्ष नीतीश भारद्वाज, शहर सेवादल अध्यक्ष विनोद गुजर्र, हर्ष ढाका, अंकुर चौधरी आदि उपस्थित थे।

पुलिस के सवालों के जवाब दिये एनसीईआरटी ने

  • दस प्रिटर्स एनसीईआरटी के अधिकृत हैं।
  • एनसीईआरटी के अधिकृत दुकानदारों की संख्या दस है।
  • देशभर में एनसीईआरटी के अधिकृत प्रिंटर्स 140 और विक्रेता 991 हैं।
  • एनसीईआरटी को तीन पेपर मिलें पेपर देने के लिए अधिकृत है।

एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि संजीव और सचिन गुप्ता समेत चार के खिलाफ कोर्ट ने वारंट जारी कर दिया है। जल्द ही चाचा भतीजे समेत चारों आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा। वरना कुर्की की कार्रवाई करेंगे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

1 COMMENT

Comments are closed.

Recent Comments