Tuesday, May 13, 2025
- Advertisement -

लापरवाही करने वाले ठेकेदार होंगे ब्लैक लिस्ट : मेयर

  • विकास कार्यों को लेकर मेयर ने की समीक्षा बैठक
  • कूड़ा निस्तारण प्लांट और रुके हुए कार्यों पर जताई नाराजगी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: मेयर सुनीता वर्मा ने शुक्रवार को नगर निगम के निर्माण, जलकल, मार्ग प्रकाश आदि विभागों के अधिकारियों के साथ सूरजकुंड स्थित कैंप कार्यालय पर समीक्षा बैठक की। उन्होंने यहां विकास कार्यों में की जा रही लापरवाही को लेकर काफी नाराजगी जताई। साथ ही उन्होंने निगम के लेखाधिकारी से वित्तीय स्थिति की भी जानकारी ली।

मेयर सुनीता वर्मा ने कार्यवाहक मुख्य अभियंता अमित शर्मा से वर्तमान में चल रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने 15वें वित्त फंड में काफी ऐसे कार्यों को बताया जो ठेकेदार ले चुके हैं, लेकिन धरातल पर अभी कार्य शुरू नहीं हो पाया है। इस पर उन्होंने नाराजगी जताई।

उन्होंने अभियंताओं को निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अंदर ठेकेदारों को नोटिस दिये जाएं और लापरवाही करने वाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड किया जाए। उन्होंने इसकी सूची कार्यकारिणी व सदर को प्रस्तुत कराने को कहा। गांवडी व लोहिया नगर स्थित कूड़ा प्लांट को लेकर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शहर से कूड़ा अधिक मात्रा में निकलता है और निस्तारण आधे से भी कम हो रहा है।

उन्होंने इसके लिये नई मशीन खरीदे जाने और दो पालियों में कार्य किये जाने की बात कही। कंकरखेड़ा में वहां निस्तारण जोन बनाकर वहीं निस्तारण कराए जाने की बात कही। उन्होंने नाला सफाई को लेकर भी निर्देश जारी किये। कहा कि तीनों डिपो यानि हर जोन में कम से कम 10 पंप तैयार रखें।

जिससे समस्या उत्पन्न न हो और बरसात से पहले कार्य खत्म हो जाए। उन्होंने माधवपुर में जलभराव की समस्या को भी जल्द से जल्द दूर करने के निर्देश दिये। बैठक में नगरायुक्त प्रमोद कुमार, विकास कुरील, अमित शर्मा, जल प्रबंधक कुमार गौरव, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. गजेन्द्र सिंह, अरुण कुमार, दिलशाद, प्रवेश, राजेश चौहान आदि मौजूद रहे।

जल्द हो सकती है निगम की बोर्ड बैठक

मेरठ: नगर निगम की बोर्ड बैठक की बात करें तो यह बैठकें कभी भी आसान नहीं होती। पिछले दिनों में जितनी भी बैठकें हुर्इं वह हंगामेदार रहीं। कहीं पर पार्षदों का हंगाता तो कभी सफाई कर्मियों का हंगामा। पिछली बैठक की बात करें तो यहां बजट पास होने के बाद कोई अग्रिम बैठक अभी तक हुई ही नहीं है।

इस बात को लगभग चार माह का समय होने को है, लेकिन इसकी किसी को परवाह नहीं है। अब नगरायुक्त पद से पर्दा साफ होने के बाद बैठक की उम्मीद जगी है। जल्द ही बोर्ड बैठक निगम में हो सकती है। जिसके बाद विकास कार्यों की उम्मीद जगेगी। कहा यह भी जा रहा है कि यह बोर्ड बैठक निगम कार्यकारिणी की अंतिम बैठक हो सकती है।

वर्ष 2022 दिसंबर माह में नगर निगम पार्षदों का कार्यकाल खत्म हो रहा है। अब मात्र छह माह का समय ही पार्षदों के पास बचा है और जनवरी से अब तक की बात की जाए तो मात्र एक ही बोर्ड बैठक निगम कार्यालय में हो पाई है। जिसमें बोर्ड के बजट को लेकर प्रस्ताव पास हुए थे, लेकिन वह प्रस्ताव शायद फाइलों में ही दबकर रह गये हैं। पिछले एक माह से अधिक समय से यहां पर नगरायुक्त का पद खाली था।

यहां अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार नगरायुक्त का पदभार देख रहे हैं, लेकिन वह परमानेंट तरीके से इस पद पर नहीं थे। जिस कारण कई कार्य अधर में लटके थे, लेकिन अब शासन की ओर से उन्हें इस पद पर परमानेंट बैठा दिया गया है। वह नगरायुक्त के पद पर बने रहेंगे। उनके नगरायुक्त बनने के बाद से यहां पार्षदों व अन्य सदस्यों को भी अब यहां बोर्ड बैठक होने की उम्मीद जगी है।

कहा जा रहा है कि इस माह में नगर निगम की बोर्ड बैठक हो जाएगी। नगर निगम अधिकारियों की ओर से भी बोर्ड बैठक की तैयारी शुरू कर दी गई है। बैठक में क्षेत्रों व निगम की राजस्व संबंधी कई कार्यों को लेकर निर्णय भी लिये जाने हैं।

उठ सकता है एबीएस में स्टाफ की नियुक्ति का मामला

इतने दिनों बाद होने वाली बोर्ड बैठक भी कुछ आसान नहीं होगी। इस बैठक में स्वच्छ भारत मिशन के तहर रखे गये 15 जनों के स्टाफ को लेकर भी सवाल उठना तय है। मेयर सुनीता वर्मा ने इन पदों की नियुक्ति को लेकर आपत्ति दर्ज की थी।

उनका कहना था कि इन 15 लोगों को बिना कार्यकारिणी की अनुमति के रखा गया जो अनुचित है। इसे लेकर बैठक में हंगामा भी हो सकता है। उधर, इसके अलावा कई रुके हुए प्रोजेक्ट को लेकर भी बोर्ड बैठक में घमासान होने की उम्मीद है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Aam Panna Recipe: लू और प्यास से मिलेगी राहत, आम पन्ना के ये अनोखे तरीके जरूर करें ट्राय

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका! बलूचिस्तान ने किया चौंकाने वाला एलान

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिेक स्वागत...

Vaishakh Purnima 2025: दीपक से होगा आर्थिक संकट दूर, वैशाख पूर्णिमा पर आजमाएं ये उपाय

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Amitabh Bachchan: बिग बी की टूटी चुप्पी, युद्ध विराम पर बोले अमिताभ, रामचरितमानस का किया जिक्र

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img