Saturday, May 3, 2025
- Advertisement -

आ गई इस्राइल में फिर नेतन्याहू की नई सरकार, शपथ ग्रहण की तारीख तय नहीं

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: काफी खींचतान के बाद इस्राइल में अब प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार देर रात सरकार बनाने की घोषणा कर दी। उन्होंने राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग को बताया कि वह 38 दिनों की गठबंधन वार्ता के बाद सरकार बनाने में कामयाब रहे। इस घोषणा के बाद, नेतन्याहू अब इस्राइली सरकार के प्रमुख के रूप में वापसी कर रहे हैं।

सरकार स्थापित करने में सक्षम हूं

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्वीट किया कि पिछले चुनावों में हमें मिले भारी जनसमर्थन के लिए धन्यवाद, मैं एक ऐसी सरकार स्थापित करने में सक्षम हूं, जो सभी इस्राइली नागरिकों के लाभ के लिए काम करेगी। आधी रात की समय सीमा खत्म होने के कुछ क्षण पहले नेतन्याहू ने राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग को एक फोन कॉल के दौरान यह घोषणा की।

जल्दी प्रक्रिया को पूरा करेंगे

नेतन्याहू ने कहा कि वह अगले हफ्ते जितनी जल्दी हो सके प्रक्रिया को पूरा करेंगे। हालांकि उन्होंने शपथ ग्रहण की तारीख की घोषणा नहीं की। नेतन्याहू की योजना जनादेश प्राप्त करने के एक हफ्ते से भी कम समय में नई सरकार बनाने की थी, लेकिन उनके गठबंधन सहयोगियों ने सरकार के शपथ लेने के बाद किए गए वादों को पूरा करने के लिए उन पर भरोसा नहीं किया।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

जन आक्रोश रैली में मंच से मचा बवाल

राकेश टिकैत का विरोध, धक्का-मुक्की के दौरान उतरी...

Vishnu Prasad Death: मलयालम अभिनेता विष्णु प्रसाद का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img