जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: रेवाड़ी के सामान्य अस्पताल के स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट में गुरुवार देर रात आग लग गई। आग एसी का कंप्रेसर फटने से लगी। जिस समय आग लगी, यूनिट में सात नवजात शिशु भर्ती थे। आग लगते ही वहां दाखिल नवजात बच्चों के परिजनों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया।
करीब 10 मिनट तक सभी बच्चे दमघोंटू धुएं के बीच रहे। इसके बाद सभी को सुरक्षित बाहर निकाल कर निजी अस्पताल के पीआईसीयू में भर्ती कराया गया। वहीं बाकी मरीजों को अन्य वार्ड में शिफ्ट किया गया। आग लगने से मशीनों को भी काफी नुकसान हुआ है। सूचना मिलने पर पहुंचीं दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। वहीं अस्पताल के कैंपस में ही रहने का दावा करने वाले स्वास्थ्य अधिकारी मौके पर देर से पहुंचे।