Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
HomeNational Newsपंजाब: नए सीएम चरणजीत चन्नी, डिप्टी सीएम सुखजिंदर रंधावा और ओमप्रकाश सोनी...

पंजाब: नए सीएम चरणजीत चन्नी, डिप्टी सीएम सुखजिंदर रंधावा और ओमप्रकाश सोनी ने भी ली शपथ

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: चमकौर साहिब के विधायक चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाब के नए सीएम के रूप में शपथ ली। वह प्रदेश के पहले दलित मुख्यमंत्री बन गए हैं।

पीएम मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी को बधाई दी। मोदी ने कहा कि पंजाब के लोगों की भलाई के लिए पंजाब सरकार के साथ मिलकर काम करते रहेंगे।

मायावती ने चन्नी को दी बधाई

वहीं बहुजन समाज पार्टी की प्रधान मायावती ने चन्नी को बधाई देते हुए दलित वर्ग को कांग्रेस से सावधान रहने को कहा है। मायावती ने कहा कि दलित सीएम बनाना कांग्रेस का चुनावी हथकंडा है।

सुनील जाखड़ के भतीजे ने पंजाब किसान आयोग के पद से दिया इस्तीफा

इसी बीच सुनील जाखड़ के भतीजे अजयवीर जाखड़ ने पंजाब किसान आयोग के पद से इस्तीफा दे दिया है। जाखड़ ने सुबह ही सिद्धू के नेतृत्व में चुनाव लड़ने के बयान पर आपत्ति जताई थी।

कैप्टन से मिलने सिसवां जाएंगे चन्नी

अब थोड़ी देर में मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से मुलाकात करने के लिए सिसवां स्थित उनके आवास पर जाएंगे। हालांकि उनके साथ और कौन कैप्टन से मिलने जाएगा, ये अभी स्पष्ट नहीं है।

रंधावा-सोनी बने डिप्टी सीएम

सुखजिंदर रंधावा और ओमप्रकाश सोनी पंजाब के नए उपमुख्यमंत्री के तौर पर काम करेंगे।

राहुल गांधी ने दी चन्नी को शुभकामनाएं

राहुल गांधी राजभवन पहुंच चुके हैं। उनके साथ हरीश रावत और अजय माकन भी चन्नी को बधाई देने पहुंचे। राहुल ने चन्नी को शुभकामनाएं दी।

सोनी ने ली शपथ, राहुल पहुंचे

सीएम चरणजीत चन्नी और सुखजिंदर सिंह रंधावा के शपथ लेने के बाद राहुल गांधी राजभवन पहुंचे। वहीं ओमप्रकाश सोनी ने भी शपथ ली।

सुखजिंदर सिंह रंधावा ने शपथ ली

सीएम चरणजीत चन्नी के साथ सुखजिंदर सिंह रंधावा ने भी शपथ ली।

चरणजीत चन्नी ने शपथ ली

चरणजीत चन्नी ने पंजाब के 17वें सीएम के तौर पर शपथ ले ली है।

चंडीगढ़ पहुंचे राहुल गांधी

सूत्रों के अनुसार, चरणजीत चन्नी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए राहुल गांधी चंडीगढ़ पहुंच चुके हैं। कुछ ही देर में वे राजभवन पहुंच जाएंगे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments