जनवाणी संवाददाता |
बड़ौत: बड़ौत छपरौली मार्ग पर चांदनहेड़ी के पास बड़ौत हसील के अधिवक्ता की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई,जबकि उनका भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है अधिवक्ता की मौत से तहसील में शोक की लहर दौड़ गई।
छपरोली निवासी अधिवक्ता तेजवीर खोखर बड़ौत तहसील में अपने भतीजे के साथ बाइक से पहुंच रहे थे।छपरोली मार्ग पर चन्दनहेड़ी के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को राहगीरों ने नगर के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने अधिवक्ता को मृत घोषित कर दिया और मृतक के भतीजे आकाश का उपचार शुरू किया। अधिवक्ता की मौत से तहसील में शोक की लहर दौड़ ग।ई तहसील के सभी अधिवक्ता उनकी मौत की खबर सुनकर सन्न रह गए। पंचनामा भरकर उनके शव को पीएम के लिए बागपत भेजा जाएगा।