Tuesday, April 29, 2025
- Advertisement -

नई शिक्षा नीति से होगा बच्चों के बस्तों का बोझ कम: जिविनि

  • नई शिक्षा नीति 2020 पर तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: श्री सत्यनारायण इंटर कॉलेज में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर तीन दिवसीय जनपद स्तरीय कार्यशाला का शुभारम्भ किया गया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने प्रतिभाग किया।

मंगलवार को श्री सत्यनारायण इंटर कॉलेज में जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह ने माता सरस्वती के समक्ष दीप जलाकर और माल्यार्पण कर कार्यशाला का शुभारंभ किया।

जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एक लम्बे विचार-विमर्श के बाद छात्र-छात्राओं के हित में तैयार की गयी है। नई नीति बच्चों के बस्तों का बोझ कम करने मे सहायक होगी। नई शिक्षा नीति छात्र-छात्राओं को रोजगार दिलाने मे सहायक होगी। उन्होने कन्या सुमंगला योजना के बारे में भी जानकारी देते हुए कहा कि अधिकतम 2 बच्चे वाले परिवार ही इससे लाभान्वित होगे।

जिनमें से एक लड़की होना आवश्यक है। जिसके फार्म जनसेवा केंद्र पर भरे जाएंगे। कार्यक्रम को अनिल कुमार शर्मा डा. अमित मलिक, डा. रूचिता ढाका, आनन्द प्रसाद प्रधानाचार्य, जिया उल हक अन्सारी, प्रदीप कुमार, रमेश चन्द्रा आदि प्रधानाचार्यो ने संबोधित किया। कार्यक्रम के स्थल पर कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार सैनेटाजेशन, सोशल डिस्टेसिंग से बैठने तथा मास्क लगाने पर विशेष ध्यान दिया गया था। मंच का संचालन अनिल कुमार कश्यप ने किया।

इस अवसर पर घनश्याम शर्मा, अंजली जैन, अश्वनी कुमार, छवि शर्मा, ज्योति तायल, लक्ष्मी गर्ग, मनोज कुमार शर्मा, सोनिया सिंघल, राहुल संगल, महेश नारायण गौड, साकेत निर्वाल, अमित कुमार, मोहित मित्तल, लोकेश वर्मा आदि समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Summer Skin Care: गर्मियों में अपनाएं ये स्किन केयर रूटीन, ग्लो के साथ चमकेगी त्वचा

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img