Saturday, January 11, 2025
- Advertisement -

रोजगार के नए अवसर, खाद्यान्न की कीमतें हो नियंत्रित

  • कोरोना आर्थिक मंदी पर व्यापारियों की राहत पैकेज की मांग

दिनेश गहलोत |

शामली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वादा किया है कि एक फरवरी को ऐसा बजट पेश करेंगे। देश में कोरोना संकट से लगे आर्थिक झटके के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा पेश किए जाने वाले बजट को लेकर उद्यमियों, नौकरीपेशा, किसान, व्यापारियों और गृहणियों को बहुत आशाएं है।

व्यापारियों को मिले आर्थिक राहत पैकेज: गर्ग

Ghanshyam
उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग का कहना है कि कोरोना संकट काल में व्यापारियों की अर्थव्यवस्था पटरी से उतर गई है। केंद्रीय बजट में आर्थिक राहत पैकेज के माध्यम से उनके 3 माह के बिजली के बिल माफ किए जाए। व्यापारियों का बैंकों का ब्याज तथा ईएमआई 3 माह की माफ हो। एक जनवरी से जीएसटी में लागू किए गए प्रावधान वापस हो। इनकम टैक्स में राहत दी जाए। पेट्रोल और डीजल के दामों पर अंकुश लगाया जाए। छोटे बड़े सभी व्यापारियों के लिए पेंशन योजना लागू हो।

लघु-मघ्यम उद्योगों को मिले विशेष पैकेज: मित्तल
Ashok Mittal
इंडियन इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन चैप्टर शामली के चेयरमैन अशोक मित्तल का कहना है कि कोरोना काल में उद्योगिक इकाईयां बुरी तरह से प्रभावित हुई है। लघु और मध्यम उद्योग बंदी के कगार पर है। उन्होंने कहा कि लघु एवं मध्यम उद्योगों के लिए केंद्रीय बजट मेंं विशेष राहत पैकेज दिया जाना चाहिए। उन्होंने आयकर की छूट को बढ़ा कर पांच लाख रुपये किए जाने की मांग की।

आयकर सीमा बढ़कर हो सकती है 3 से 4 लाख: मिश्रा
Rajesh Mishra
टैक्सेसशन बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आयकर अधिवक्ता राजेश मिश्रा का कहना है कि सोमवार को पेश किए जाने वाले केंद्रीय बजट में आयकर में टैक्स छूट की सीमा बढकर 3-4 लाख रुपये होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि वेतन पर स्टेंडर्ड छूट भी बढ़ सकती है। धारा 80-सी, 80-डी व एनपीएस में 80-सीसीडी (1-बी) के तहत छूट की सीमा भी बढ़ सकती है।

सस्ती शिक्षा मुहैया कराने का रखें ख्याल: गर्ग
Dr. Manju
हिंदू महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डा. मंजू गर्ग का कहना है कि वित्तमंत्री बजट में बालिकाओं के लिए सस्ती शिक्षा मुहैया कराने का ख्याल रखें, ताकि मध्यम वर्ग के परिवार भी बच्चियोंं को सस्ती उच्च शिक्षा दिला सके। महिलाओं के लिए बैंकों से स्वरोजगार के लिए विशेष अनुदान मिलना चाहिए। जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर बन सके। उन्होंने कहा कि आयकर में भी छूट बढ़ाई जानी चाहिए।

खाद्यान्न की कीमतों में की जाए कमी: कविता
Kavita Sultaniya
शहर के नया बाजार निवासी गृहणी कविता सुलानिया का कहना है कि रसोई में प्रयोग होने वाले खाद्यान्न, मसाले, तेल आदि के दामों को नियंत्रित कर सस्ते किए जाए और रसोई गैस की सब्सिडी में वृद्धि की जाए। उन्होंने कहा कि आम लोगों की आय को ध्यान में रख कर बजट पेश किए जाए। शिक्षा और स्वास्थ्य को सेस से राहत प्रदान की जानी चाहिए।

बजट में किसानों को मिलेगा सिर्फ छलावा : मलिक
Anil Malik
किसान नेता अनिल मलिक का कहना है कि केंद्रीय बजट में किसानों को केवल छलावा मिलेगा। किसानों को सरकार से किसान आर्थिक सुधार की कोई आशा नहीं है। किसान आंदोलन में किसान दिल्ली में आंदोलनरत है। आंदोलन में बडी संख्या में किसानों की मौत हो चुकी है। लेकिन प्रधानमंत्री को किसानों की मौत पर संवेदना व्यक्त करने का भी समय नहीं है। उन्होंने कहा कि किसानों को बजट से कोई सार्थक आशा नहीं है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

एमपीएस ग्रुप के अध्यक्ष ताराचंद शास्त्री का निधन, लोकसभा का लड़ चुके थे चुनाव

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: आज शुक्रवार की सुबह मेरठ पब्लिक...

TRP List: टीआरपी लिस्ट में इन शोज ने बनाई टॉप 5 में जगह, अनुपमा की डूबी नैया

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आका हार्दिक स्वागत...

Mahakumbh 2025: कब है महाकुंभ 2025 का पहला शाही स्नान,यहां जाने..

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img