Home ताज़ा ख़बर काम की खबर! कल से नए वित्त वर्ष की शुरूआत,हो जाऐंगे ये...

काम की खबर! कल से नए वित्त वर्ष की शुरूआत,हो जाऐंगे ये बड़े बदलाव,क्या आपकी जेब पर पड़ेगा इसका असर? यहां पढ़ें..

0

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। कल यानि 1 अप्रैल 2025 से नए वित्त वर्ष 2025-26 की शुरूआत होने जा रही है। जिसका असर आपके जीवन में कईं बड़े बदलाव लाएगा। दरअसल, वित्त वर्ष आपकी जेब और जिंदगी पर सीधा असर डालेगा। इस दौरान (TAX) टैक्स, (UPI) यूपीआई, बचत, जमा, ​(Credit Card) क्रेडिट कार्ड, बैंकिग व (GST) ​जीएसटी से जुड़े नियमों में संशोधन होंगे। बता दें कि, इन बदलावों का मकसद है, ताकि अर्थव्यवस्था की रफ्तार को मजबूती मिल सके।

अब एटीएम से पैसे निकाला होगा महंगा

कहा जा रहा है कि,आगामी 1 मई 2025 से अब (ATM) एटीएम से पैसे निकाला मंहगा हो जाएगा। इसका नाटिफिकेशन (RBI) आरबीआई ने जारी कर दिया है। साथ ही एटीएम इंटरचेंज शुल्क बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। बताया जा रहा है कि, इस बदलाव से एटीएम का बार-बार इस्तेमाल करने वाले ग्राहक प्रभावित होंगे, क्योंकि शुल्क वृद्धि से निकासी लागत बढ़ जाएगी।

नोटिफिकेशन के अनुसार, एक मई से ग्राहकों को मुफ्त निकासी सीमा के बाद हर लेनदेन के लिए दो रुपये अतिरिक्त देने होंगे। यानी हर नकद निकासी पर 21 रुपये की जगह अब 23 रुपये शुल्क लगेगा।

दरअसल, एटीएम से मुफ्त नकदी निकासी की एक सीमा तय है। मेट्रो शहरों में ग्राहक एक महीने में अपने बैंक के एटीएम से पांच बार और दूसरे बैंक के एटीएम से तीन बार बिना किसी शुल्क के पैसे निकाल सकते हैं। इसके बाद ग्राहकों को अतिरिक्त शुल्क देना पड़ता है।

ब्याज दरों में होंगे कईं बदलाव

कई बैंकों ने एक अप्रैल से ही बचत और (FD) एफडी खाते के ब्याज दरों में बदलाव करने की घोषणा की है। इसके मुताबिक, खाते में जमा राशि के आधार पर ब्याज दरों का निर्धारण किया जाएगा। यानी खाते में बड़ी राशि रखने वाले ग्राहकों को अधिक ब्याज दिया जा सकता है।

बैंक खाते में न्यूनतम बैलेंस मेंटेन करना होगा

बैंकों में न्यूनतम बैलेंस के नियम और सख्त होने जा रहे हैं। एसबीआई, पंजाब नेशनल बैंक और केनरा समेत कई बैंकों के ग्राहकों को एक अप्रैल से शहरी, अर्ध शहरी और ग्रामीण इलाकों के हिसाब से अपने बैंक खाते में न्यूनतम बैलेंस मेंटेन करना पड़ सकता है। ऐसा नहीं करने पर जुर्माना भरना पड़ेगा। जुर्माना राशि बैंक खाते की श्रेणी के हिसाब से अलग-अलग होगी। बैंक ग्राहकों को शहरी इलाकों में 5,000 रुपये और ग्रामीण क्षेत्रों में 2,000 रुपये न्यूनतम बैलेंस रखना पड़ सकता है।

एसबीआई ने की बड़ी घोषणा

(SBI) एसबीआई कार्ड्स ने एक अप्रैल से कुछ लोकिप्रय क्रेडिट कार्ड पर रिवॉर्ड पॉइंट्स घटाने की घोषणा की है। सिंपली क्लिक एसबीआई कार्ड यूजर्स को स्विगी पर 10 गुना की जगह सिर्फ पांच गुना रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे। एअर इंडिया एसबीआई प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड पर पहले हर 100 रुपये खर्च करने पर 15 रिवॉर्ड पॉइंट मिलते थे, जो घटकर 5 रह जाएंगे।

एअर इंडिया एसबीआई सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड पॉइंट 30 के बजाय सिर्फ 10 रह जाएंगे। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक 31 मार्च, 2025 से क्लब विस्तारा क्रेडिट कार्ड के माइलस्टोन बेनेफिट बंद करने जा रहा है।

ई-इनवॉइसिंग प्रक्रिया में किया बदलाव

वस्तु एवं सेवा कर नेटवर्क (GSTN) ने व्यवसायों के लिए ई-इनवॉइसिंग प्रक्रिया में बदलाव किया है। एक अप्रैल, 2025 से, 10 करोड़ रुपये से अधिक और 100 करोड़ रुपये तक के सालाना कारोबार वाले व्यवसायों को इनवॉइस जारी होने की तारीख से 30 दिनों के भीतर इनवॉइस पंजीकरण पोर्टल पर ई-इनवॉइस अपलोड करना होगा।

वर्तमान में यह 30 दिवसीय प्रतिबंध सिर्फ 100 करोड़ या उससे अधिक वाले व्यवसायों पर लागू होता है। अगर कोई ई-चालान 30 दिनों के भीतर अपलोड नहीं किया जाता है, तो इसे आईआरपी की ओर से स्वचालित रूप से खारिज कर दिया जाएगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version