नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। बॉलीवुड इंडस्ट्री के खिलाडी यानि अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ को लेकर सुर्ख़ियों में हैं। हाल ही में अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ का नया वीडियो फैंस के साथ साझा किया हैं। अक्षय कुमार को भगवान शिव के अवतार में देख फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं।
अक्षय कुमार के नए पोस्टर की बात करें तो अभिनेता ने अपने अधिकारी सोशल मीडिया अकॉउंट से एक वीडियो साझा किया हैं। इस वीडियो में अक्षय कुमार माथे पर भस्म लगाए, गले में रुद्राक्ष माला पहने और जटाधारी बने नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स अक्षय कुमार के इस लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे।
https://www.instagram.com/p/CuOabCnrpcc/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==
अक्षय कुमार ने कैप्शन में यह अपील भी कर रहे हैं कि इस फिल्म में सनातन का मजाक नहीं उड़ना चाहिए। वहीँ, अक्षय कुमार ने वीडियो के साथ फिल्म की टीजर रिलीज डेट का भी आधिकारिक एलान किया है। उन्होंने बताया है कि फिल्म का टीजर 11 जुलाई को रिलीज होगा।
अक्षय कुमार के नए पोस्टर को देख सोशल मीडिया यूजर्स जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘अक्षय कुमार आपके लिए बेहद सम्मान है, इस फिल्म में सनातन का मजाक नहीं बनना चाहिए।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘उम्मीद है इस बार हमारे सनातन धर्म का मजाक न बने, नहीं तो भगवान शिव का रुद्र तांडव बड़ा भीषण होगा’। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘लुक देखकर तो लग रहा है कि फिल्म हिट जाएगी।’
बता दें कि अक्षय कुमार की यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा यामी गौतम भी नजर आएंगी।
What’s your Reaction?
+1
+1
4
+1
+1
+1
+1
+1