- किसान से जमीन खरीदेगा मेडा, मोहिउद्दीनपुर में न्यू टाउनशिप विकसित करने का मामला
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: मोहिउद्दीनपुर में न्यू टाउनशिप को लेकर मेरठ विकास प्राधिकरण ने कुछ गाटा संख्या को लेकर आपत्ति मांगी हैं। कहा है कि इसमें किसी किसान को आपत्ति है तो वह प्राधिकरण आॅफिस आकर आपत्ति दर्ज करा सकता हैं। क्योंकि कुछ किसान मोहिउद्दीनपुर में न्यू टाउनशिप को लेकर विरोध कर रहे हैं। जमीन लेने की प्रक्रिया प्राधिकरण ने आरंभ कर दी हैं। आपत्ति इसी वजह से मांगी गई हैं। ताकि जमीन को लेकर किसी तरह का विवाद पैदा नहीं हो। किसानों से भी कई दौर की बातचीत मेडा अफसरों की हो चुकी हैं। करीब 300 से ज्यादा ऐसे किसान है, जो जमीन प्राधिकरण को देने के लिए सहमत हो गए हैं। इस प्रक्रिया के बाद ही प्राधिकरण किसानों से जमीन के बैनामे लेने आरंभ करेंगे।
इस नए प्रोजेक्ट के लिए शासन स्तर पर अपर मुख्य सचिव के समक्ष प्रजेंटेशन के बाद पहले चहण के लिए 503 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी गई हैं। इसके बाद ही आगे की प्रक्रिया तेजी से चल रही हैं। मेरठ विकास प्राधिकरण की न्यू मेरठ योजना के तहत नई टाउनशिप विकसित की योजना को पंख जल्द ही लगेंगे। इसके तहत परतापुर-मोहिउद्दीनपुर के बीच 300 हेक्टेयर में दो फेज में न्यू टाउनशिप विकसित की जाएगी। इसी को लेकर किसानों से जमीन खरीदने से पहले मेडा अफसर ये देख रहे है कि कहीं जमीन को लेकर कोई विवाद तो नहीं हैं।
शहरीकरण के बीच आवास की समस्या को दूर करने के लिए सरकार ने इंटीग्रेटेड टाउनशिप की योजना बनाई है। इसके लिए सरकार प्राधिकरणों को किसानों से जमीन खरीदने के लिए 50 फीसदी धनराशि देगी। मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के अंतर्गत मेडा की ओर से परतापुर मोहिउद्दीनपुर के बीच (भूड़बराल, परतापुर, छज्जूपुर-इकला) में न्यू टाउनशिप का प्रस्ताव तैयार किया गया था। मेडा की ओर से ट्रांजिट ओरिएंटेड डवलपमेंट (टीओडी) नीति के तहत रैपिड कॉरीडोर के चारों ओर विकास कार्य को जरूरी बताते हुए प्रस्ताव का प्रस्तुतीकरण पहले सचिव आवास रणवीर प्रसाद के समक्ष किया गया। इस पर टाउनशिप को दो फेज में तैयार किया जाएगा।