Thursday, January 16, 2025
- Advertisement -

अपहरण प्रकरण में आया नया मोड़

  • शिक्षिका का आरोप, 19 दिनों तक जबरिया अलग-अलग शहरों में रखा गया था छुपाकर
  • बड़ी सुझबूझ के साथ युवती परिजनों से मिली
  • लालकुर्ती युवती के कोर्ट में बयान कराये, अपहर्ता पुलिस की हिरासत में

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: लालकुर्ती क्षेत्र से उन्नीस दिन पहले अपहृत शिक्षिका बड़ी सूझबूझ से अपने परिजनों के पास पहुंच गई। अपहर्ता ने अपहरण वाले दिन उसे बड़ी चालाकी से बात करने के लिए कार में बैठाया और अपने साथी के साथ जबरन उसका अपहरण कर उसे उत्तराखंड सहित यूपी के कई जिलों में ले गया। युवती को कई शहरों में रखा और उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाये। जिसमें युवती ने अपहर्ता पर उसे जबरन बहलाफुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया।

लालकुर्ती थाना क्षेत्र जामुन मोहल्ला निवासी एक शिक्षिका को 19 नवम्बर को उसका पड़ोस का युवक देवराज उर्फ बिट्टू बहला-फुसलाकर कार में अपहरण करके ले गया था। अपहरण करने में उसका एक साथी शुभम उर्फ काकू भी साथ था। शिक्षिका की 28 नवम्बर को बारात आनी थी। जिसके चलते परिवार ने शादी की पूरी तैयारी कर रखी थी। गुरुवार को शिक्षिका एक अधिवक्ता के साथ लालकुर्ती थाना पुलिस के सामने पेश हो गई। पुलिस ने उसे अपनी कस्टडी में लेकर मेडिकल चेकअप कराया।

शुक्रवार को पुलिस ने शिक्षिका के कोर्ट में 164 के बयान दर्ज कराये। जिसमें शिक्षिका ने अपने बयान में पड़ोसी युवक पर अपहरण करने और उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया। चार बजे के आसपास कोर्ट में 164 के बयान दर्ज होने के बाद पुलिस उसे अपनी अभिरक्षा में लेकर थाने पहुंची। शिक्षिका ने अपने बयान में बताया कि उसे जबरन अपहरण करके उत्तराखंड के कई जिलों में अलग अलग स्थानों पर छिपा कर रखा गया। अपहरणकर्ता ने उससे जबरन आर्य समाज मंदिर में उसकी मांग में स्ािंदूर भरा।

शिक्षिका ने बताया कि अगर वह उसका विरोध करती तो उसकी हत्या कर दी जाती। इसलिए वह देवराज की हर बात के लिए उसकी हां में हां मिलाती रही। चूंकि उसे हर हाल में अपने परिजनों के पास जाना था। जिसके लिए उसके पास कोई चारा नहीं था। उसने बड़ी सूझबूझ से हाईकोर्ट में कोर्ट मैरिज के कागजों पर हस्ताक्षर इसलिए किये। कि उसे पता था कि मेरठ कोर्ट में उसके 164 के बयान होने हैं। कोर्ट में जो वह बयान देगी। उन्ही बयानों के बाद वह अपने परिजनों के पास पहुंच सकती है। इसलिए वह अपहर्ता की हर बात मानती रही।

उसे एक अधिवक्ता के माध्यम से लालकुर्ती पुलिस के पास सरेन्डर के लिए भेजा गया। इसी तरह से वह देवराज के चंगुल से बच निकली। उधर पुलिस ने शिक्षिका के अपहर्ता देवराज को नारी निकतेन के पास से हिरासत में ले लिया। पुलिस ने उस पर अपहरण की धारा के साथ दुष्कर्म की धारा 376 बढ़ाते हुए कानूनी कार्रवाई शुरु कर दी है। वहीं पुलिस ने युवती को उसके परिजनों की सुपुर्दगी में दे दिया।

कपड़ों का व्यापार करने के नाम पर लाखों की ठगी

मोदीपुरम: कपड़ों का व्यापार करने के नाम पर पल्लवपुरम के एक व्यापारी से तीन लाख रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित व्यापारी थाने से लेकर एसएसपी दफ्तर तक प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों पर कार्रवाई और उसके रुपय वापस दिलाने की मांग कर चुका है। आरोप है कि पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। पल्लवपुरम फेज-दो स्थित के पाकेट निवासी नैन सिंह ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया है कि उसकी पल्लवपुरम में ही कपड़े की दुकान है। वह संयुक्त व्यापार संघ और पल्लवपुरम व्यापार संघ में सदस्य है। नैन सिंह के व्यापार को लेकर राजदीप निवासी हसनपुर थाना किठौर से व्यापारिक संबंध हैं। राजदीप के दो दोस्तों ने नैन सिंह से व्यापार को लेकर तीन लाख रुपये मांगे।

नैन सिंह ने तीन लाख रुपये की रकम का उनके परिजनों की मौजूदगी में सौंपी। तय समय के बाद अब नैन सिंह अपने रुपये वापस मांग रहा है। जिस पर दोनों दुकानदार आनाकानी कर रहे हैं। आरोप है कि रुपये वापस करना तो दूर, अब नैन सिंह को परेशान किया जा रहा है। भुगतने की धमकी देते हैं। इस मामले की शिकायत पल्लवपुरम थाने से लेकर एसएसपी और डीएम कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर की, मगर कुछ नहीं हुआ। इंस्पेक्टर पल्लवपुरम जयप्रकाश यादव का कहना है कि मामले की सूचना नहीं है। जानकारी के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

ससुरलियों ने महिला के चेहरे पर लिख दिया पागल, विरोध पर पीटा

मेरठ: लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के भूमिया पुल पर दवाई लेकर लौट रही महिला के साथ दबंगों ने मारपीट कर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इतना ही नहीं ससुरालियों ने विवाहिता के चेहरे पर पागल तक लिख दिया। महिला पर हमला होते देख राहगीरों ने हमलावरों को रोड पर दौड़ा लिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को जिला अस्पताल में भिजवाया। ब्रहमपुरी क्षेत्र तारापुरी निवासी तबस्सुम महिला की शादी करीब पांच महीने पहले पास के ही रहने वाले मोसिन पुत्र शौकीन के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले महिला से दहेज उत्पीड़न कर दहेज की मांग करने लगे। महिला के विरोध करने पर दो माह पहले महिला के चेहरे पर पागल लिख दिया।

इसके बाद विवाहिता के विरोध करने पर पति मोसिन व ससुराल वालों ने एक राय होकर उसे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। विवाहिता ने बताया शुक्रवार की सुबह वह डॉक्टर से दवाई लेकर घर लौट रही थी। भूमिया के पुल पर पति वह देवर ने उसे रोका और गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी। विरोध करने पर धारदार हथियार से हमला कर दिया मारपीट देख राहगीरों की भीड़ लग गई। भीड़ ने हमलावरों को सड़क पर ही दौड़ा लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी की। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। सीओ कोतवाली अमित राय का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

आधुनिक जीवनशैली की देन है मधुमेह

अनूप मिश्रा आमतौर पर देखा गया है कि मधुमेह एक...

Latest Job: रेलवे में निकली बंपर भर्ती,ये उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन, जानें पूरी डिटेल्स

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

सत्कर्म

एक संत जन्म से अंधे थे। उनका नित्य का...
spot_imgspot_img