जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: इस साल बॉक्स ऑफिस पर साउथ की फिल्मों का जलवा रहा है। राम चरण की आरआरआर से लेकर यश की केजीएफ2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। साउथ की इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई ऐसे रिकॉर्ड बना दिए जिसे तोड़ पाना थोड़ा मुश्किल है।
इसी बीच कन्नड़ फिल्म केजीएफ 3 को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। फिल्म के लीड एक्टर यश ने फिल्म से जुड़ी कुछ अहम खबरों से पर्दा उठाया है। जिसे जानने के बाद केजीएफ 3 का इंतजार कर रहे नाखुश हो सकते है।
साउथ के सुपरस्टार यश इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए है। फैंस यश की केजीएफ2 रिलीज होने के बाद इस फिल्म के तीसरे पार्ट का इंतजार कर रहे है। इसी बीच साउथ स्टार यश ने केजीएफ3 से जुड़ी कई अहम बातें लोगों को बताई है।
एक कॉन्क्लेव 2022 में जब यश से केजीएफ3 को लेकर सवाल किया गया तब उन्होंने कहा कि अभी इस फिल्म के रिलीज होने में समय लगेगा। हम लोग कुछ समय लेंगे और देखेंगे क्या होता है फिर इस पर काम काम करेंगे। इसके अलावा उन्होंने केजीएफ3 की रिलीज डेट को लेकर बोला कि ‘जल्दी कुछ नहीं आने वाले है।’
इस खबर के सामने आने के बाद कुछ फैंस खुश नजर नहीं आ रहे, क्योंकि फैंस केजीएफ3 का लंबे समय से इंतजार कर रहे है। अभी हाल ही में कई खबरों में दवा किया गया कि साउथ स्टार यश ब्रह्मास्त्र में देव का रोल निभा सकते है। इसके अलावा भी यश का नाम कई फिल्मों से जुड़ा।