नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की पिछले काफी समय से सारी फिल्में फ्लॉप जा रही हैं। इसी लाइन में अक्षय की फिल्म ‘सरफिरा’ भी शामिल है जो 12 जुलाई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ‘सरफिरा’ बॉक्स ऑफिस पर तो कुछ खास नहीं कर सकी, जिसके बाद इस फिल्म को अब ओटीटी पर प्रशंसकों के लिए फिर से रिलीज किया जा रहा है। तो आइए जानते हैं सरफिरा की ओटीटी रिलीज की तारीख।
अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘सरफिरा’ ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म अब ओटीटी पर फिर से रिलीज की जा रही है। इस फिल्म में अक्षय कुमार को वीर महत्रे की भूमिका में देखा जा सकता है। अक्षय कुमार ने कहा कि ये कहानी है एक आम आदमी की, जो सभी लोगों के लिए आसानी से विमान की यात्रा मुमकिन कर सके। जब वह पीछे मुड़कर देखता है तो एक नई क्रांति की शुरुआत करता है। फिल्म 11 अक्टूबर को ओटीटी पर रिलीज की जाएगी।
अक्षय कुमार ने कही ऐसी बात
अक्षय कुमार ने कहा, ‘सरफिरा एक ऐसे इंसान पर आधारित फिल्म है, जो अपने अथक प्रयासों से मेहनत करता है। मेरा मानना है कि जब कोई सपना महत्वाकांक्षा में बदल जाता है, तो उसे सच में कोई रोक नहीं सकता है। मुझे भी वीर के सपने को लेकर भी ऐसा ही कुछ पसंद है। सरफिरा एक ऐसी कहानी है, जो वीर की बातों और कल्पनाओं को सच बनते दिखाती हैं। यह फिल्म ओटीटी पर 11 अक्टूबर को रिलीज होगी। मैं एक ऐसे सपने को देख रहा हूं जो दुनिया को कुछ हद तक बदल सके’।
राधिका मदान ने कहा
राधिका मदान ने फिल्म को लेकर कहा, ‘सरफिरा एक युवक के दृढ़ संकल्प और धैर्य की कहानी है। रानी का किरदार निभाना मुझे अच्छा लगा। इस किरदार ने मुझे आत्मविश्वास और ताकत के साथ रहना सिखाया है। दर्शकों को मेरी परफॉर्मेंस पसंद आई, इसको लेकर मैं बहुत खुश हूं। अक्षय सर ने इस फिल्म में बहुत सारी एनर्जी दी है। मैं फिर से दर्शकों के साथ जुड़ने के लिए उत्साहित हूं। हमारी इस फिल्म और कहानी के पीछे बहुत बड़ी सीख है। बता दें कि यह फिल्म यह फिल्म भारतीय कम लागत वाली एयरलाइंस सिंपलीफाई डेक्कन के संस्थापक सीआर गोपीनाथ के जीवन की घटनाओं पर आधारित है।